- Hindi News
- Sports
- Defeated Canada By Scoring 2 Goals In The First Half; Reached The Knockout Round
अल थुमामाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
गोल करने के बाद खुशी मनाते मोरक्को टीम के खिलाड़ी।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को ने कनाडा को करीबी मुकाबले में 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ मोरक्को ने ग्रुप F से राउड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया। कनाडा ग्रुप स्टेज में तीनों मैच हारकर नॉकआउट राउंड में जगह नहीं बना सका।
मैच के तीनों गोल फर्स्ट हाफ में आए। मोरक्को ने चौथे और 23वें मिनट में गोल दागे। कनाडा का पहला गोल 40वें मिनट में आया। ग्रुप F में मोरक्को के साथ क्रोएशिया की टीम भी क्वालीफाई कर गई। इस ग्रुप में बेल्जियम तीसरे और कनाडा चौथे पर रहकर नॉकआउट स्टेज में क्वालीफाई नहीं कर सके।
चौथे मिनट में दागा गोल
मैच शुरू होने के चौथे ही मिनट में हकीम जिएच ने मोरक्को को बढ़त दिला दी। कनाडा डिफेंसर के बॉल मिस करने पर जिएच ने बॉल पर कंट्रोल किया और बॉल को कनाडा के पेनाल्टी बॉक्स की ओर ले गए। हकीम ने बगैर कोई गलती किए बॉल को नेट में पहुंचा दिया।
मैच का पहला गोल दागने के बाद खुशी मनाते मोरक्को टीम के लिए 7 नंबर की जर्सी पहने हकीम जिएच।
योसेफ ने दिलाई बढ़त
चौथे मिनट में 1-0 की बढ़त लेने के बाद योसेफ एन नेसरी 23वें मिनट में मोरक्को के लिए दूसरा गोल दाग दिया। साथी प्लेयर हकीमी डिफेंस को बीट करते हुए कनाडा के पेनाल्टी बॉक्स में बॉल लेकर पहुंचे। उन्होंने योसेफ एन-नेसरी की पास दिया। योसेफ ने यहां कोई गलती नहीं की और बॉल को नेट में पहुंचा दिया।
मोरक्को के लिए 19 नंबर की जर्सी पहने योसेफ एन नेसरी ने 23वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल दागा।
कनाडा ने की वापसी
फर्स्ट हाफ के 39वें मिनट तक मोरक्को ने 2-0 की बढ़त बनाए रखी। लेकिन 40वें मिनट में कनाडा को मैच का पहला गोल मिला। कनाडा के एडीकुबे बॉल को मोरक्को के पेनाल्टी बॉक्स की ओर ले गए। उन्होंने लेफ्ट विंग से गोल के लिए शॉट खेला। मोरक्को के गोलकीपर नाएफ एगर्ड ने इसे रोकने की कोशिश की। लेकिन, बॉल उनके हाथ से लगकर गोलपोस्ट में चली गई।
इस तरह इस वर्ल्ड कप का पहला ऑन गोल आया। स्कोर तो कनाडा के खाते में गया, लेकिन न चाहते हुए भी गोल पर मोरक्को के गोलकीपर का नाम आ गया।
कनाडा की टीम पूरे मैच के दौरान दबाव में नजर आई।
ग्रुप F से मोरक्को, क्रोएशिया नॉकआउट में
ग्रुप F के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में जीत के साथ मोरक्को ने प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। ग्रुप F में ही क्रोएशिया और बेल्जियम का मैच ड्रॉ हो गया। जिसके बाद 5 पॉइंट के साथ क्रोएशिया की टीम भी नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई। अब यहां देखें ग्रुप F का पॉइंट्स टेबल…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.