कल अथिया शेट्टी से शादी करेंगे केएल राहुल: विरासत में मिला क्रिकेट…पिता की गलती से पड़ा नाम, जानिए बचपन से लेकर कॉफी विद करण विवाद तक सब कुछ
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल 23 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी करने जा रहे हैं। शनिवार को खंडाला में हल्दी की रस्म हुई। आज हर फैन उनके फोटो देखना चाह रहा है और उनके बारे में जानना चाह रहा है।
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं क्रिकेट में राहुल का सफरनामा…साथ ही जानेंगे उनके बचपन से लेकर अब तक का रोचक सफर। इनमें पिता की गलती से पड़ा उनका नाम, 12 साल की उम्र में 2 दोहरे शतक का कारनामा, एजुकेशन और हार्दिक पंड्या के साथ काफी विद करण शो कॉन्ट्रोवर्सी। आखिर में आप देंखें राहुल-अथिया की रोमांटिक तस्वीरें…
सबसे पहले जानिए राहुल के पिता की वह गलती…जिसके कारण उन्हें यह नाम मिला
केएल राहुल के पिता डॉ. केएन लोकेश सुनील गावस्कर के फैन थे। वे अपने बेटे का नाम उन्हीं के नाम पर रखना चाहते थे। उस समय गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का नाम चर्चा में था। जब केएन लोकेश से बेटे का नाम पूछा गया तो उनके मुंह से रोहन की जगह गलती से राहुल निकल गया। ऐसे में उनका नाम केएल राहुल पड़ गया।
विरासत में मिला क्रिकेट
केएल राहुल के पिता भी अच्छे क्रिकेट रहे हैं। वे कॉलेज लेवल पर क्रिकेट खेलते थे। ऐसे में केएल राहुल को क्रिकेट विरासत के रूप में मिला। डॉ. केएन का क्रिकेट में बहुत इट्रेस्ट था। बचपन में राहुल ने फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और तैराकी की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और आखिरकार क्रिकेट को करियर के रूप में चुना।
NIT में पले-बढ़े, वहीं से स्कूलिंग की
केएल राहुल के पिता NIT (नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ इंजीनियरिंग, कर्नाटक) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं। उनकी मां भी मंगलौर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थी। राहुल ने अपना हाई स्कूल NITK इंग्लिश मीडियम स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी बेंगलुरु के सेंट अलॉयसियस कॉलेज से पूरा किया। बाद में वे बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी में पढ़ने लगे, ताकि पूरा ध्यान क्रिकेट में लगा सके।
12 साल में जड़ दिए थे 2 दोहरे शतक
राहुल ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट अकादमी में दाखिला ले लिया था। दो साल बाद वे 2 क्लब से खेलने लगे। 12 साल की उम्र में राहुल ने कर्नाटक के लिए अंडर-13 इंटर जोनल टूर्नामेंट में 2 दोहरे शतक लगाए थे। बाद में वे कर्नाटक के लिए अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और अंडर 23 टीम का हिस्सा रहे। 18 साल की उम्र में राहुल अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए।
इसी साल उन्हें कर्नाटक की रणजी टीम के लिए खेलने का भी मौका मिला। उन्होने पंजाब के खिलाफ अपना डेब्यू किया। उन्हें अगले सीजन में टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन राहुल ने मेहनत की और 2012-13 में कर्नाटक रणजी टीम में वापसी की और उस सीजन में उन्होंने 5 मैच खेले और 50 की एवरेज से 400 रन बनाए। 2013-14 के डोमेस्टिक सीजन में उन्होंने 1,033 फर्स्ट क्लास रन बनाए, जो उस सीजन में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे।
2013 में IPL टीम RCB से जुड़े
राहुल 2013 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज IPL फ्रेंचाइजी RCB से जुड़े। उनका पहला सीजन खास नहीं रहा। अगले साल उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा। उन्होंने 11 मैच खेले और 166 रन बनाए।
2016 के सीजन में उन्हें RCB ने फिर खरीदा, तब राहुल ने IPL सीजन में 397 रन बनाए। वे राहुल कंधे की चोट के कारण 2017 का सीजन नहीं खेल सके।
अब देखिए केएल राहुल का IPL करियर
2014 में मिली टीम इंडिया की डेब्यू कैप
राहुल ने 2014 में मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। बॉक्सिंग-डे टेस्ट उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने डेब्यू कैप दी थी। राहुल रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने सिडनी टेस्ट में मुरली विजय के साथ ओपनिंग करते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (110 रन) जमाया।
वनडे में डेब्यू मैच में सेंचुरी बनाने वाले पहले बैट
केएल राहुल को 2016 में जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। राहुल (100*) ने अपनी पहली ही इनिंग में शतक जड़ा। वे 100* रन बनाकर नॉट आउट रहे। यह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने इसी के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू भी किया।
यहां देखिए राहुल का इंटरनेशनल करियर
अब राहुल का डोमेस्टिक करियर
…और अब बात उस कॉन्ट्रोवर्सी की
केएल राहुल साल 2019 में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ करण जौहर के TV शो काफी विद करण में गए थे। वहां पंड्या ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पण की। उसके बाद दोनों को बोर्ड की ओर से चेतावनी भी मिली थी। राहुल ने शो में कहा था- ‘मैं मलाइका अरोड़ा का फैन हूं। मलाइका मेरी क्रश रही हैं, लेकिन जब मुझे पता चला कि वह अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में है, तो उनके लिए मेरा क्रश खत्म हो गया।’
यह फोटो काफी विद करण के उसी विवादित शो की है।
अब देखिए अथिया और केएल राहुल की कुछ तस्वीरें…
खंडाला के इसी विला में राहुल-अथिया की हल्दी की रस्म हुईं।
वेन्यू को कुछ इस तरह सजाया गया।
यह फोटो सोशल मीडिया से ली गई है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.