कल जीते तो सेमीफाइनल लगभग पक्का: देखिए भारत और साउथ अफ्रीका टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रविवार को अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। पर्थ में होने वाले सुपर-12 ग्रुप-2 के मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हरा चुकी भारतीय टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो सेमीफाइनल में एंट्री का उसका दावा काफी मजबूत हो जाएगा। मैच इंडियन टाइमिंग के अनुसार शाम 4ः30 बजे शुरू होगा।
पिछले महीने भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था
टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले सितंबर में भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। इसमें भारत को 2-1 से जीत मिली थी। इस तरह साइकोलॉजिकल एडवांटेज भारत के पक्ष में होगा। इससे पहले हुए तमाम टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई है। इनमें 4 में भारत को जीत मिली है और सिर्फ 1 में साउथ अफ्रीका जीता है। अगली तस्वीर में आप टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का ओवरऑल हेड-टु-हेड रिकॉर्ड देख सकते हैं।
स्टोरी में आगे आप पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भी देखेंगे।
टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में
इस वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया ने शानदार परफॉर्म किया है। पाकिस्तान के खिलाफ बेहद दबाव वाले मैच में लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा नहीं चल पाए थे। इसके बाद विराट कोहली ने यादगार पारी खेली और अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। नीदरलैंड के खिलाफ राहुल फिर नहीं चले, लेकिन विराट के अलावा सूर्या और रोहित ने भी बेहतरीन हाफ सेंचुरी लगाईं। बॉलिंग में अर्शदीप और भुवनेश्वर के साथ शमी भी लय में हैं। नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी।
साउथ अफ्रीका भी पीछे नहीं
साउथ अफ्रीकी टीम भी किसी लिहाज से हल्की नहीं दिख रही है। उसके पास वो सब कुछ है, जो एक ताकतवर टी-20 टीम में होने चाहिए। क्विंटन डिकॉक, कप्तान बाबुमा और राइली रूसो के अलावा डेविड मिलर जैसे अटैकिंग बैटर्स टीम के पास हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या और तबरेज शम्सी अच्छी फॉर्म में हैं। इस टीम का एक प्लस पॉइंट उनकी जबरदस्त फील्डिंग है। कुल मिलाकर यह टीम भारत को सीरियस चैलेंज दे सकती है।
अब भारत और साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड पर नजर डालते हैं
विकेट और मौसम का हाल
पर्थ में रविवार को दो मैच होंगे। पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच होगा। इसके बाद उसी पिच पर भारत Vs साउथ अफ्रीका का मुकाबला होगा। इस विकेट पर हल्की घास भी रहती है। इससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।
इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, बारिश की आशंका 30% है। हवा की रफ्तार भी करीब 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। हालांकि, देर शाम यह कम हो सकती है। अगली तस्वीर में दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 देखिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.