कानपुर टेस्ट का तीसरा दिन आज: भारतीय गेंदबाज चाहेंगे जल्दी विकेट चटकाना, कीवी ओपनर्स की नजरें बडे़ स्कोर पर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Tom Latham R Ashwin; India Vs New Zealand Kanpur Test LIVE Score Update | IND NZ 1st Test Day 3 Kanpur Latest News
कानपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर में जारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा। दूसरे दिन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 129 रन रहा। कीवी टीम फिलहाल भारत से 216 रन पीछे हैं। टीम के ओपनर विल यंग 75 और टॉम लाथम 50 के स्कोर पर नाबाद हैं।
तीसरे दिन टीम इंडिया की नजरें पहले सेशन से ही NZ पर हावी होने के साथ-साथ विकेट चटकाने पर भी रहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड चाहेगा कि पहले सत्र में वैसा ही खेल दिखाए जैसा टीम के ओपनर्स ने दूसरे दिन के आखिरी सत्र में दिखाया था।
इंग्लैंड की राह पर चला न्यूजीलैंड
साल 2012-13 में जब इंग्लैंड भारत के दौरे पर आया था, तब ENG ने कोलकाता टेस्ट में भारत को पहली पारी में 350 रन के भीतर रोका था और फिर उसके सलामी बल्लेबाजों (एलिस्टर कुक-निक कॉम्पटन 165 रन) ने शतकीय साझेदारी की थी और टीम इंडिया इसके बाद मैच में वापसी नहीं कर सका था और बाद में मुकाबला 7 विकेट से हार गई थी। उस मैच में भी भारत ने टॉस जीता था।
इस मैच में भी भारत ने टॉस जीता और पहली पारी में 350 के अंदर ऑलआउट हो गई। वहीं, NZ के लिए टॉम लाथम और विल यंग 100+ रन जोड़ चुके हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड की टीम एकदम 2012 की तरह इंग्लैंड के जैसा ही खेल दिखा रही है।
विकेट की तलाश में भारत
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने 57 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन एक विकेट हासिल नहीं कर सके। माना जा रहा था कि, कानपुर की विकेट से स्पिनर्स को मदद मिलेगी, लेकिन इसका उलटा ही देखने को मिला। आर अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी से फैंस और टीम मैनेजमेंट को तीसरे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
NZ ने दिखाया दमदार खेल
टी20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद कीवी टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया। विल यंग और टॉम लाथम ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। यह जोड़ी फिलहाल कमाल की लय में नजर आ रही है और आज का पहले सेशन में भी न्यूजीलैंड टीम को इस जोड़ी से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी।
दोनों टीमें:
IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।
NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जेमीसन, विलियम सोमरविले।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.