कार्तिक की धमाकेदार बल्लेबाजी का VIDEO: 4-4-4-6-6-4, मुस्तफिजुर रहमान के एक ओवर में जड़ दिए 28 रन, यहीं से मैच पलट गया
स्पोर्टस डेस्क4 मिनट पहले
शनिवार को RCB और DC के बीच खेले गए मुकाबले में दिनेश कार्तिक के बल्ले ने RCB की पारी के 18वें ओवर में कोहराम मचा दिया। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में पहली तीन गेंदों पर तीन कमाल के चौके लगाए, फिर ओवर की आखिरी तीन गेंद पर दो छक्का और एक चौका जड़ा। रहमान के इस ओवर से 28 रन निकले।
कार्तिक ने मैच में शानदार पारी खेलते हुए 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया और कार्तिक 34 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे।
आईए आपको बताते हैं RCB के इस बल्लेबाज ने 18वें ओवर में कहां और कैसे रन बनाए…
17.1: रहमान का ये मैच में आखिरी ओवर था। उन्होंने पहली गेंद कार्तिक को ऑफ साइड में बाहर की तरफ डाली। गेंद कार्तिक के बल्ले से अच्छे से कनेक्ट नहीं कर पाई और बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए थर्डमैन बांउड्री के पार चार रन के लिए चल गई।
17.2: इस बार मुस्तफिजुर ने बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली, कार्तिक ने कमाल का रिवर्स पुल खेला और एक बार फिर गेंद चार रनों के लिए गई।
17.3: कार्तिक ने तीसरी गेंद पर भी चौका जड़ दिया। मुस्तफिजुर ने इस बार लेंथ गेंद डाली और कार्तिक ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक और चौका जड़ दिया। रहमान की कटर स्लोअर गेंद को कार्तिक ने पहले ही पढ़ लिया था।
17.4: तीन चौके लगाने के बाद चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़ दिया। इस बार गेंद कार्तिक के स्लॉट में थी और वो मौका कहां छोड़ना चाहते थे। उन्होंने गेंद को लांग ऑफ बांउड्री के बाहर पहुंचा दिया।
17.5: कार्तिक इस ओवर में अलग ही लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया। रहमान को समझ ही नहीं आ रहा था वो कार्तिक को कहां गेंदबाजी करें। मिड ऑफ के ऊपर कार्तिक का ये छक्का कमाल का था।
17.6: इस गेंद पर कार्तिक ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। मिड ऑफ के ऊपर से खेला गया कार्तिक का ये शॉट कमाल का था। 26 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से कार्तिक का ये पचासा आया।
कार्तिक की शानदार पारी के दम पर ही RCB ने 190 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक ने मैच में 5 चौके और 5 छक्के जड़ दिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.