किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास: बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे; लक्ष्य सेन को मिला ब्रॉन्ज
- Hindi News
- Sports
- BWF World Championships:Kidambi Srikanth Halts Lakshya Sen To Enter World Badminton Final
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को हराकर बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। वह बैडमिंटन की इस वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बन गए हैं।
हालांकि युवा शटलर लक्ष्य सेन ने भी उन्हें चुनौती दी और एक वक्त श्रीकांत उनसे पिछड़ते हुए नजर आ रहे थे, पर अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए वापसी की। उन्होंने लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला एक घंटा 9 मिनट तक चला।
किदांबी श्रीकांत ने सेमीफाइनल में हम वतन लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराया।
पहला गेम लक्ष्य सेन ने जीता
पहला गेम लक्ष्य सेन ने 17-21 से जीता। लक्ष्य ने शुरुआत में ही 11-8 की बढ़त बना ली। वहीं श्रीकांत ने वापसी की कोशिश की और स्कोर 17-16 किया लेकिन सेन ने लगातार 5 अंक लेकर पहला गेम जीत लिया। वहीं श्रीकांत ने वापसी करते हुए दूसरे गेम को 21 मिनट में 21-14 से जीत लिया। तीसरे और निर्णायक गेम में लक्ष्य ने बढ़त बनाई और वह एक वक्त 13-10 से आगे चल रहे थे। ऐसे में श्रीकांत ने लक्ष्य की कुछ गलतियों का फायदा उठाते हुए और अपना तमाम अनुभव दिखाकर पहले स्कोर 13-13 और फिर 16-16 किया। श्रीकांत ने फिर लगातार 3 अंक बटोरे और 21-17 से गेम और मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
लक्ष्य ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण ने 1983 में जबकि बी साई प्रणीत ने 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.