- Hindi News
- Sports
- Tokyo olympics
- Tokyo Olympics Wrestlers Ravi Dahiya And Deepak Poonia One Win Away From Medals Anshu Malik Hopes Rested On Bulgarian Wrestler
टोक्यो4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोलंबिया के पहलवान को पटखनी देते भारत के रवि दहिया।
टोक्यो ओलिंपिक में बुधवार का दिन भारतीय पहलवानों के लिए अब तक बेहतरीन रहा है। पुरुषों की 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रवि कुमार दहिया और 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी में दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। एक-एक बाउट और जीतते ही इनका गोल्ड या सिल्वर में से कोई एक मेडल हासिल करना तय हो जाएगा। हार की स्थिति में भी ये ब्रॉन्ज की होड़ में रहेंगे। सेमीफाइनल में रवि का सामना कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनयायेव से होगा। दीपक की भिड़ंत अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगी।
दूसरी ओर महिला कैटेगरी में अंशु मलिक प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की इरियाना कुराचकिना से हार गई हैं। कुराचकिना सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अगर वे फाइनल में जाती हैं तो अंशु रेपचेज राउंड में प्रवेश कर जाएंगी, जहां उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा। कुश्ती में फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों ने जिन प्रतिद्वंद्वियों को हराया होता है उनके बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होता है। इसे ही रेपचेज राउंड कहते हैं।
रवि ने पहली दो बाउट टेन्किनल सुपेरियरिटी से जीती
रवि दहिया ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में अपनी बाउट टेक्निकल सुपेरियरिटी के आधार पर जीती। कुश्ती में अगर कोई पहलवान प्रतिद्वंद्वी पर 10 पॉइंट की बढ़त हासिल कर लेता है तो उसे टेक्निकल सुपेरियरिटी के आधार पर तत्काल जीत मिल जाती है। रवि ने प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के ऑस्कर एडुआर्डो टिग्रेरोस को 13-2 से हराया। वहीं, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के जियोर्जी वेलेंटिनोव वांगेलोव को 14-4 से मात दी।
दीपक ने नाइजीरिया और चीनी पहलवान को हराया
सुशील कुमार से इन्सपायर्ड होकर कुश्ती को करियर बनाने वाले दीपक पूनिया ने भी पहले दो राउंड में बेहतरीन जीत हासिल की। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को 12-1 से मात दी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में दीपक ने चीन के लिन जुशेन को 6-3 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.