केएल राहुल से बात करते हुए गुस्से में दिखे गंभीर: RCB से हार के बाद तस्वीर कैमरे में कैद, मैच के दौरान बदलते रहे हाव-भाव
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- After The Loss To RCB, The Picture Was Captured In The Camera, The Gestures Kept Changing During The Match
कोलकाता17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आईपीएल-15 के एलिमनेटर मुकाबले में बुधवार को बैंगलोर से 14 रन से हारने के बाद लखनऊ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मैच के हारने के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर कप्तान केएल राहुल से खफा नजर आए। हार के बाद केएल राहुल से बात करते हुए उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। इसमें गंभीर काफी गुस्से में नजर आ रहे थे।
लखनऊ की टीम ने मैच में की ढेर सारी गलतियां
पहली बार आईपीएल खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाने के बाद एलिमिनेटर के महत्वपूर्ण मुकाबले में काफी गलतियां की। नेट रन रेट में थोड़े से मार्जिन के चलते टीम लीग स्टेज में राजस्थान के बाद तीसरे स्थान पर रही लखनऊ की टीम नॉक-आउट का प्रेशर नहीं झेल पाई।
टीम की गलतियां देखकर अक्सर शांत रहने वाले गंभीर भी खुद को रोक नहीं पाए।
मुकाबले की शुरुआत से ही टीम ने काफी गलतियां की। फाफ, कोहली और मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों को आउट करने के बाद भी बैंगलोर 208 का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही तो इसका एक बड़ा कर रजत पाटीदार की शानदार बैटिंग के अलावा लखनऊ की खराब फील्डिंग रही। 54 गेंदों में 112 रन की नाबाद पारी खेलने वाले रजत पाटीदार के टीम ने तीन कैच टपकाए। कप्तान केएल राहुल ने भी पाटीदार का हाथ में आया आसान कैच टपका दिया। इसके बाद राहुल ने 2 रन पर दिनेश कार्तिक का कैच भी छोड़ा जिसके बाद उन्होंने 23 गेंदों में 37 रन जड़ दिए। इन गलतियों ने पूरे सीजन में लखनऊ टीम की तारीफ करने वाले गौतम गंभीर को भी नाराज कर दिया।
बैटिंग में भी धीमी खेली लखनऊ
208 के लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ से उम्मीद थी कि वो ताबड़तोड़ बैटिंग करेगी पर ऐसा हुआ नहीं। केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस और मार्कस स्टॉइनिस जैसे खिलाड़ियों से सजी लखनऊ ने 43 डॉट गेंदे खेली। यानि पारी के 7 ओवरों में कोई भी रन नहीं बना। पारी के पहले ओवर में डिकॉक के आउट होने के बाद राहुल ने गीयर बदलने में काफी समय लिया।
केएल राहुल ने 58 गेंदों में 79 रन की पारी तो खेली, पर पाटीदार के शतक के आगे ये पारी फीकी साबित हुई।
एक समय जब लखनऊ लक्ष्य के करीब थी तो 58 गेंदों में 79 रन बनाने वाले राहुल T-20 वर्ल्ड कप में मिस्बाह-उल-हक जैसा शॉट खेलकर आउट हो गए। टीम को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। अक्सर ओपनिंग करने वाले एविन लुईस मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए। लखनऊ की इस हार के बाद मेंटर गौतम गंभीर काफी निराश और गुस्से में दिखाई दिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.