कैमरामेन को लगी बॉल, राशिद पहुंचे हाल पूछने: रनआउट हुए यशस्वी-जम्पा, हार्दिक ने लगाए एक ओवर में 3 छक्के; देखें मोमेंट्स
जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की, टीम 118 रन पर ही ऑलआउट हो गई। गुजरात ने एक ही विकेट खोकर 13.5 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।
मैच में कैमरामेन को बॉल लगी तो गुजरात के स्पिनर राशिद खान उनका हाल पूछने पहुंचे। राजस्थान का दूसरा और आखिरी विकेट रन आउट के रूप में गिरा, उन्होंने इस सीजन पहली पारी का सबसे छोटा स्कोर बनाया और हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में 24 रन बनाए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कैमरामेन को लगी बॉल
मैच में पहली पारी के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने 11 बॉल पर 15 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर उनका 73 मीटर लंबा छक्का मिड-विकेट बाउंड्री के बाहर खड़े कैमरामेन को जा लगा। पारी खत्म होने के बाद गुजरात के लेग स्पिनर राशिद खान कैमरामेन के पास गए और उनका हाल पूछा।
बॉल से चोट लगने के बाद राशिद खान कैमरामेन से बात करने पहुंचे।
रनआउट हुए यशस्वी और जम्पा
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल 11 गेंद में 14 रन बनाकर रनआउट हो गए। वहीं टीम का आखिरी विकेट भी रनआउट के रूप में ही गिरा। 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडम जम्पा दूसरा रन लेने की कोशिश में आउट हो गए। उन्होंने 9 गेंद पर 7 रन बनाए। टीम के बाकी 8 बैटर्स में 5 स्पिनर्स का शिकार हुए। वहीं तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल ने एक-एक विकेट लिया।
यशस्वी जायसवाल इस सीजन पहली बार रनआउट हुए।
अभिनव मनोहर के डायरेक्ट हिट के बाद एडम जम्पा रनआउट हुए थे।
118 पर ऑलआउट हुई राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने ही होम ग्राउंड पर पहली पारी में सीजन के सबसे छोटे स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम 17.5 ओवर ही बैटिंग कर सकी और 118 रन पर सभी 10 विकेट गंवा दिए। सीजन का सबसे छोटा स्कोर लखनऊ के नाम है, टीम दूसरी पारी में बेंगलुरु के खिलाफ 108 रन ही बना सकी थी।
लेकिन पहली पारी का सबसे छोटा स्कोर राजस्थान से पहले हैदराबाद के नाम था। टीम लखनऊ के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना सकी थी।
राजस्थान सीजन में पहली बार 120 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई।
पंड्या ने एक ओवर में 24 रन बनाए
119 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात ने 10वें ओवर में पहला विकेट गंवाया। शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुए और टीम को 71 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। नंबर-3 पर बैटिंग करने आए कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहली बॉल से आक्रामक बैटिंग करना शुरू कर दी। उन्होंने 15 गेंद पर 39 रन की नॉटआउट पारी खेली और अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी।
इस पारी में हार्दिक ने एडम जम्पा के एक ओवर में 24 रन भी बनाए। जम्पा दूसरा पारी का 11वां ओवर फेंक रहे थे। हार्दिक ने पहली, तीसरी और चौथी बॉल पर 3 छक्के और दूसरी गेंद पर चौका लगाया। इस ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर 2 रन बने, इस तरह जम्पा ने एक ही ओवर में 24 रन दिए। जम्पा ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 40 रन लुटाए।
हार्दिक पंड्या ने एडम जम्पा के एक ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाया।
37 गेंद पहले जीता गुजरात
गुजरात ने सीजन का सबसे तेज रन चेज करते हुए 13.5 ओवर में ही 119 रन बना दिए। टीम ने एक ही विकेट गंवाया और हार्दिक पंड्या, ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की पारियों के दम पर जीत हासिल कर ली। इससे पहले 17.5 ओवर में गुजरात ने ही इस सीजन कोलकाता को 7 विकेट से हराया था।
गुजरात टाइटंस ने बॉल बाकी रहते सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.