कैमरून- सर्बिया मैच ड्रॉ: रोमांचक मुकाबले में कैमरून ने दूसरे हाफ में की वापसी, दोनों टीमों की उम्मीद कायम
- Hindi News
- Sports
- Cameroon Bounces Back In The Second Half In An Exciting Match, With A Chance To Advance In The Group
अल वकराह18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार को कैमरून और सर्बिया बीच ग्रुप-G का मुकाबला 3-3 से ड्रा रहा। दोनों हाफ में 3-3 गोल आए। फर्स्ट हाफ में पहला गोल कैमरून के जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो ने किया। इसके बाद हाफ टाइम से पहले सर्बिया ने दो गोल दाग दिए और 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। हाफ टाइम के बाद सर्बिया ने एक और गोल दागा।
यहां लगने लगा कि यूरोप की टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी। लेकिन, इसके बाद कैमरून ने 3 मिनट के अंतराल में 2 गोल दाग कर स्कोर लाइन को बराबर कर दिया।
कैमरून की ओर से जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, विन्सेंट अबोबकर और चुपो मोटिंग ने गोल स्कोर किया। सर्बिया के स्ट्रैहिंजा पावलोविच, लेक्जेंडर मित्रोविक और सर्गेज सेविक ने गोल दागे। ग्रुप-G में ब्राजील पहले और स्विट्जरलैंड दूसरे स्थान पर है। दोनों के 3-3 पॉइंट्स हैं। वहीं कैमरून और सर्बिया के 1-1 अंक हैं। बेहतर गोल डिफरेंस के आधार पर कैमरून तीसरे स्थान पर है। सर्बिया की टीम चौथे नंबर पर है। इस नतीजे के बाद कैमरून और सर्बिया दोनों की दूसरे राउंड में पहुंचने की उम्मीद कायम है।
कॉर्नर पर आया मैच का पहला गोल
कैमरून के डिफेंडर जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो ने मैच का पहला गोल किया। यह गोल 29वें मिनट में आया। कार्नर से आई बॉल को कैस्टेलेटो ने टैप इन कर स्कोर किया।
कैमरून के कैस्टेलेटो ने मैच का पहला गोल दागा।
पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में सर्बिया ने किए दो गोल
सर्बिया ने गेम पर नियंत्रण रखते हुए हाफ टाइम से पहले दो गोल दागे। 45 मिनट के बाद मिले स्टॉपेज टाइम में यह दोनों गोल आए। पहला गोल सर्बिया के डिफेंडर स्ट्रैहिंजा पावलोविच ने 45+1वें मिनट में किया। सर्बिया के दुसान टैडिच ने फ्रीकिक ली और बॉल को बॉक्स के अंदर पहुंचाया और पावलोविच ने मौका देखते हुए हवा में हेडर मारा और बॉल को नेट में पहुंचा दिया।
पावलोविच ने 45+1वें मिनट में स्कोर लेवल किया।
दूसरा गोल इसी के दो मिनट बाद आया, सर्गेज मिलिंकोविक-सेविक ने 45+3 वें मिनट में सर्बिया को बढ़ता दिला दी। सर्बिया के जीवोकोविक ने सेविक की तरफ शॉर्ट पास खेला। सेविक ने सुंदरता ने बॉल को दिशा दी और गोल दाग दिया।
27 साल के सर्गेज सेविक ने सर्बिया को 45+3 वें मिनट में बढ़त दिलाई।
53वें मिनट में सर्बिया हुआ 3-1 से आगे
पहले हाफ में 2-1 से बढ़त लेने के बाद सर्बिया ने दूसरे हाफ के 53वें मिनट में गोल स्कोर किया। सर्बिया के लिए तीसरा गोल अलेक्जेंडर मित्रोविक ने किया। उन्होंने जिवाकोविच के पास पर बेहतरीन तरीके से बॉल को ले जाते हुए गोल स्कोर किया।
अलेक्जेंडर मित्रोविक सर्बिया नेशनल टीम लिए सबसे ज्यादा गोल (51) स्कोर करने वाले खिलाड़ी है।
63वें मिनट में आया कैमरून का दूसरा गोल
63वें मिनट में कैमरून के वापसी की। टीम के लिए सुब्स्टीट्यूट होकर आए विन्सेंट अबोबकर ने गोल किया और अपनी टीम को वापसी करने का मौका दिया। वे आगे की और गए और शानदार पास कैरी किया और गोलकीपर की आगे चिप करते हुए नजाकत से गोल स्कोर किया।
विन्सेंट अबोबकर 56वें मिनट में सब्सटीट्यूट होकर आए। उन्होंने मैच में एक गोल और एक असिस्ट किया।
3 मिनट बाद ही कैमरून गेम में वापस आया
कैमरून ने तीन मिनट के अंदर ही तीसरा गोल दाग लिया। इससे स्कोर 3-3 से स्कोर बराबर हो गया। कैमरून के लिए तीसरा गोल 66वें मिनट में चुपो मोटिंग ने किया। उन्होंने ओबोबकर के शानदार पास को गोल में तब्दील कर दिया।
एरिक-मैक्सिम चुपो-मोटिंग जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख की ओर से क्लब फुटबॉल खेलते है।
अब देखिए ग्रुप G का पॉइंट्स टेबल…
कैमरून और सर्बिया की स्टार्टिंग लाइनअप
कैमरून: (4-3-3)डेविस एपासी, कोलिन्स फाई, जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, निकोलस नकोलू, नूहौ टोलो, आंद्रे-फ्रैंक जाम्बो-एंगुइसा, पियरे कुंडे, मार्टिन होंगला, ब्रायन म्ब्यूमो, एरिक-मैक्सिम चुपो-मोटिंग और कार्ल टोको एकांबी।
सर्बिया: (3-4-2-1) वंजा मिलिंकोविक-सैविक, निकोला मिलेंकोविक, मिलोस वेल्जकोविक, स्ट्रैहिंजा पावलोविच, एंड्रीजा जिवकोविक, सर्गेज मिलिंकोविक-सेविक, सासा लुकिक, फिलिप कोस्टिक, नेमांजा मैक्सिमोविच, दुसान टैडिच और अलेक्जेंडर मित्रोविक।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.