कैरी-स्टार्क ने टारगेट 444 तक पहुंचाया: भारत के टॉप-ऑर्डर ने तेज रन बनाए; नाबाद लौटे विराट-अजिंक्य के नाम हैं 10 सेंचुरी पार्टनरशिप
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Australia Test (Day 4 Match Analysis); Virat Kohli | Ajinkya Rahane Shubhman Gill Cameron Green
लंदन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रन चाहिए और टीम के 7 ही विकेट बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को ही जीत हासिल करने के लिए आज ज्यादा से ज्यादा 90 ओवर मिलेंगे।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 123 पर 4 विकेट के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई और 270 पर डिक्लेयर कर दी। भारत को 444 रन का टारगेट मिला, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं, जिनके कंधों पर भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है।
आगे स्टोरी में हम चौथे दिन का खेल समझेंगे, जानेंगे कि टीम इंडिया इस वक्त किस पोजिशन में है और पांचवें दिन उन्हें टेस्ट मैच जीतने के लिए क्या स्ट्रैटजी अपनानी चाहिए।
जल्दी विकेट मिले तो लोअर-ऑर्डर ने परेशान किया
चौथे दिन का खेल शुरू होते ही पहले सेशन में टीम इंडिया ने सेट बैटर मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन को चलता कर दिया। लेकिन इनके बाद उतरे एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने 93 रन की पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। टीम ने 8 विकेट पर 270 रन बनाए और पारी डिक्लेयर कर दी।
400 रन की साइकोलॉजिकल बढ़त बनाई
भारत पहली पारी में 173 रन पीछे था, अब ऑस्ट्रेलिया के 270 रन मिलाकर टीम इंडिया को 444 रन का टारगेट मिला है। टेस्ट इतिहास में अब तक 4 ही बार 400 से ज्यादा रन के टारगेट को सक्सेसफुली अचीव किया गया है। इनमें भारत और ऑस्ट्रेलिया का भी नाम है।
भारत ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथी पारी में 406 रन बनाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1948 में 404 रन बना रखे हैं। दोनों ही 20वीं सदी की बात है। 21वीं सदी में साउथ अफ्रीका ने 2008 में 414 और वेस्टइंडीज ने 2003 में 418 रन का रिकॉर्ड टारगेट हासिल किया था। संयोग से दोनों टारगेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही चेज किए गए, लेकिन भारत को रिकॉर्ड चेज करने के लिए शुरुआती सेशन में अच्छा खेल दिखाना होगा।।
विवादित कैच ने मुश्किलें बढ़ाईं
444 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 7 ओवर में 41 रन जोड़े, लेकिन 8वें ओवर की पहली बॉल पर कैमरन ग्रीन ने एक हाथ से बेहतरीन डाइव लगाकर गिल का कैच पकड़ लिया।
थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखने की कोशिश की कि बॉल कहीं ग्राउंड को छू तो नहीं गई, लेकिन रिप्ले में कुछ भी साफ नजर नहीं आया। बावजूद इसके टीवी अंपायर ने गिल को आउट करार दिया और भारत की ओपनिंग पार्टनरशिप बड़ी नहीं हो सकी।
कैमरन ग्रीन ने इस तरह डाइव मारकर शुभमन गिल का कैच पकड़ा।
चेज करने का इंटेंट दिखाया
गिल के विकेट के बाद भी रोहित ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर टारगेट चेज करने का माइंडसेट ही बनाए रखा। उन्होंने पुजारा के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की, लेकिन दोनों ही लगातार ओवरों में आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी संभाली और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं जाने दिया। विराट 44 और रहाणे 20 रन पर नाबाद लौटे, वहीं भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं।
कोहली-रहाणे पर बड़ी पार्टनरशिप की जिम्मेदारी
टीम इंडिया टारगेट से अब भी 280 रन पीछे हैं। मैच के पांचवें और आखिरी दिन ज्यादा से ज्यादा 90 ओवर फेंके जा सकेंगे। जरूरी रन-रेट वैसे तो 3.1 का ही है, लेकिन भारत के 7 विकेट ही बाकी है। ऐसे में चौथे दिन के नाबाद बैटर रहाणे और कोहली पर ही बड़ी पार्टनरशिप कर टीम को टारगेट के करीब ले जाने की जिम्मेदारी है।
दोनों एक साथ 65 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 58.27 की औसत से 3616 रन बनाए। इनमें 10 सेंचुरी और 17 फिफ्टी पार्टनरशिप शामिल हैं, दोनों 365 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो दोनों 79.60 की औसत से साझेदारी करते हैं। इस टीम के खिलाफ दोनों 2 सेंचुरी और 5 फिफ्टी पार्टनरशिप की हैं।
दोनों अगर आज का पहला सेशन खेल गए तो टीम के जीतने या मैच ड्रॉ कराने की उम्मीदें बाकी रहेंगी। अगर पहले ही सेशन में एक भी बैटर आउट हो गया तो भारत की मैच में वापसी बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगी।
भारत के लिए अच्छी बात क्या है?
कोहली और रहाणे दोनों का ही चौथे दिन सेट होना भारत के लिए अच्छी बात है। दोनों की लंबी पार्टनरशिप के साथ ही विराट कोहली का क्रीज पर खड़ा रहना और भी ज्यादा जरूरी है। क्योंकि चौथी पारी में विराट 49.19 की औसत से रन बनाते हैं। इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी और 7 फिफ्टी भी लगाई हैं।
एक सेंचुरी तो उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में कोहली का औसत 43.20 का है, जिसे वह पार कर चुके हैं। ऐसे में अब विराट के ऊपर भारत को मैच में बनाए रखने की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.