कॉमनवेल्थ मेडल विजेता रेसलर पूजा नांदल के पति की मौत: पिता बोले- बर्थ-डे पार्टी में पहलवान रवि ने ड्रग दी, डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
रोहतक3 घंटे पहले
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा नांदल सिहाग के पति अजय की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। अजय के पिता ने साथी पहलवान रवि पर नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने अजय के पिता की शिकायत पर रवि के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं अजय के एक साथी पहलवान सोनू उर्फ लुक्का की तबियत भी खराब हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा अजय के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
बता दें कि पहलवान अजय शनिवार को अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार को सूचना मिली कि वह अस्पताल में भर्ती है। परिवार के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। अजय के साथ जन्मदिन पार्टी में जाने वाले दोनों पहलवानों से अभी तक पुलिस पूछताछ नहीं कर पाई है।
पीजीआई के शवगृह में पहुंची पुलिस व अजय के परिजन
पुलिस के अनुसार सोनू का अभी उपचार चल रहा है जो बयान देने की स्थिति में नहीं है। दूसरे आरोपी पहलवान रवि से भी पुलिस पूछताछ नहीं कर पाई। पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि उनके साथ क्या हुआ है।
मृतक के शव को लेकर जाते हुए परिजन
दो भाईयों में था बड़ा
गांव गढ़ी बोहर निवासी बिजेंद्र सिंह को 2 बेटे हैं। बड़ा अजय व छोटा विजय। दोनों ही बेटे सेना में नौकरी करते हैं। पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे अजय के पिता बिजेंद्र सिंह व भाई विजय भी खुद को नहीं रोक पाए और बिलख पड़े। साथ आए लोगों ने दोनों को संभाला। अजय CISF में तैनात थे और उनका छोटा भाई विजय सेना में।
पीजीआई पुलिस कार्रवाई करते हुए
अजय के पिता बिजेंद्र सिंह ने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की और इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस को लिखा। बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए। जिसके कारण मेरे बेटे की मौत हुई है, उसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि रवि ने नशीला पदार्थ क्यों खिलाया।
अस्पताल में पहुंची पुलिस
अजय की दिल्ली में पोस्टिंग थी
गांव गढ़ी बोहर निवासी बिजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अजय CISF में नौकरी करता है। देव कॉलोनी स्थित मेहर सिंह अखाड़ा में अभ्यास करता था। अजय की पोस्टिंग दिल्ली में होने के चलते वह शनिवार रविवार को घर पर आ जाता था। 26 अगस्त को भी घर आया हुआ था। इसके बाद वह अपने अखाड़े में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गया था।
देर रात परिवार को सूचना मिली कि अजय निजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती है। परिवार वाले अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक अजय की मौत हो चुकी थी। अजय के साथ 2 अन्य लड़के कारोर निवासी रवि व हिसार के गांव सुल्तानपुर निवासी सोनू उर्फ लूक्का भी थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रवि ने अजय को ड्रग की ओवर डोज दी है, जिसके कारण उसकी मौत हुई है।
घटनास्थल पर मामले की जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस।
जांच के बाद मौत की वजह पता चलेगी
जांच अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि अजय के पिता बिजेंद्र सिंह के बयान दर्ज किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने पहलवान रवि के खिलाफ नशीला पदार्थ खिलाने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने नशीला पदार्थ क्यों खिलाया? अगर पार्टी चल रही थी कि तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि पहलवान की मौत हो गई।
पिछले साल हुई थी दोनों की शादी
मूलरूप से हिसार के हांसी की रहने वाली पूजा की शादी पिछले साल नवंबर में अजय नांदल के साथ हुई थी। अजय भी वर्ष 2010 से पहलवानी कर रहा था। शादी के बाद भी पूजा ने पहलवानी का नियमित अभ्यास करना नहीं छोड़ा और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक जीता। पूजा के पदक जीतने से परिवार में खुशी का माहौल था, जो अब मातम में बदल गया है।
शादी के समय पूजा नांदल और अजय की फाइल फोटो।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.