कोपा अमेरिका 2021: 31 खिलाड़ी और अधिकारी सहित 10 होटल कर्मचारी कोरोना संक्रमित; अर्जेंटीना और चिली के बीच ड्रॉ
- Hindi News
- Sports
- Copa America: CONMEBOL Brazil Health Minister Marcelo Queiroga Conform 10 Hotel Workers Including 31 Players And Officials Corona Infected; Draw Between Argentina And Chile
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोपा अमेरिका के खेले गए मैच में लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए एक गोल किया।
साउथ अमेरिकन फुटबॉल कॉन्फडरेशन (CONMEBOL) के आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका में 31 खिलाड़ियों और अधिकारियों सहित 10 होटल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बार कोपा अमेरिका ब्राजील में 13 जून से आयोजित की जा रही है। पहले इसकी मेजबानी अर्जेंटीना और कोलंबिया को संयुक्त रूप से सौंपी गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से इन दोनों आयोजन से हटने का फैसला किया था। जिसके बाद टूर्नामेंट शुरू होने से 13 दिन पहले इसकी मेजबानी ब्राजील को सौंपी गई थी।
ब्राजील के हेल्थ मिनिस्टर मार्सेलो क्विरोगा ने सोमवार को बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन 10 देशों के खिलाड़ियों और अधिकारियों का कोरोना जांच की गई। जिसमें 31 खिलाड़ी और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इसके अलावा ब्रासीलियाके होटलों के 10 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन होटलों में खिलाड़ी और अधिकारी ठहरे हैं।
अर्जेंटीना और चिली के बीच मैच ड्रॉ
वहीं अर्जेंटीना और चिली के बीच खेले गए मैच 1-1 से ड्रा रहा। अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने ग्रुप ए के ओपनिंग मैच में हाफ टाइम से पहले गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन हाफ टाइम के बाद चिली के एडुआर्डो वर्गास ने गोल दाग कर बराबरी की। वहीं अर्जेंटीना का सामना अब 19 जून को उरुग्वे से होगा जबकि चिली का सामना बोलीविया से होगा।
ब्राजील दूसरी बार कोपा अमेरिका की मेजबानी कर रहा है
ब्राजील दूसरी बार कोपा अमेरिका की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 2019 में इसका आयोजन किया था। वहीं 2014 में वर्ल्डकप की भी मेजबानी की थी।
मेस्सी, नेमार सहित दुनिया के टॉप फुटबॉलर ले रहे हैं भाग
टूर्नामेंट में अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और सर्गिओ एगुएरो, ब्राजील के नेमार और उरुग्वे के लुइस सुआरेज़ सहित दुनिया के टॉप फुटबॉलर इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.