कोरोना से जंग में BCCI का साथ: 10 लीटर के 2000 कंसंट्रेटर्स दान करेगा बोर्ड; गांगुली बोले- फ्रंटलाइन वर्कर्स का अहम योगदान, उन्होंने हमारी जान बचाई
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
BCCI सचिव जय शाह और प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ की है।
कोरोना से जंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी सामने आया है। BCCI ने सोमवार को 10 लीटर की क्षमता वाले 2000 कंसंट्रेटर्स डोनेट करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इन कंसंट्रेटर्स की मदद से कई मेडिकल संस्थाओं की मदद की जाएगी। कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में काफी तबाही मचाई। इसकी वजह से देश में कई हजार लोगों ने जान गंवा दी।
10 लीटर के 2 हजार कंसंट्रेटर्स दान करेगा BCCI
BCCI ने कहा कि वे कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में देश के मेडिकल व्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेंगे। BCCI ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि देश को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है। इससे मेडिकल इक्विपमेंट और जीवन बचाने वाली ऑक्सीजन की मांग में काफी वृद्धि हुई है। अगले कुछ महीनों तक बोर्ड भारत के कई शहरों में मेडिकल इक्विपमेंट पहुंचाएगा। इसके लिए हम 10 लीटर के 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेंगे।
मेडिकल वर्कर्स ने देश के लिए अहम योगदान दिया
BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, इससे हमें उम्मीद है कि देश को कोरोना महामारी से लड़ने में थोड़ी मदद मिलेगी। इससे जरूरतों तक मदद पहुंच पाएगी। हम मेडिकल और हेल्थ केयर कम्यूनिटी की शानदार भूमिका की सराहना करते हैं। वायरस के खिलाफ हमारी लंबी लड़ाई में उनका योगदान अविश्वसनीय है। वे सचमुच हमारे लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स रहे हैं। उन्होंने हमें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। बोर्ड इस मुश्किल परिस्थिति में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित करें
वहीं, बोर्ड सचिव जय शाह ने भी कोरोना से लड़ाई के प्रति BCCI की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि बोर्ड संकट की इस घड़ी में मेडिकल इक्विपमेंट की जरूरत को समझता है। मुझे उम्मीद है कि इस प्रयास से देशभर में हो रही मुश्किलों में थोड़ी कमी आएगी। हम सभी को इस मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ा है। पर अब वैक्सीन के आने से हम कोरोना पर काबू पा सकते हैं। सभी लोगों से उम्मीद है कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएंगे।
क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर?
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है, जो आसपास की हवा से ऑक्सीजन को इकट्ठा करता है। कंसंट्रेटर नाइट्रोजन (78%), ऑक्सीजन (21%) और दूसरे गैसों (1%) को अंदर लेता है। इसके अंदर फिल्टर लगे होते हैं। यह हवा को फिल्टर करने के बाद नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है। साथ ही बाकी बची ऑक्सीजन मरीजों को उपलब्ध कराता है।
पिछले साल BCCI ने 51 करोड़ रु. दान किए थे
इससे पहले बोर्ड ने पिछले साल PM केयर्स में 51 करोड़ रुपये का दान किया था। वहीं, इस साल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मदद के लिए 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपए डोनेट किए। CA ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। हम भारत में बने हालात से काफी चिंतित हैं। हम हर कदम पर अपने साथी के साथ खड़े हैं।
विराट और अनुष्का ने फंड रेजिंग कैंपेन की शुरुआत की
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी कोरोना से जंग के लिए एक फंड रेजिंग कैम्पेन की शुरुआत की थी। इस कैम्पेन में 7 दिन में 11.39 करोड़ रुपए जुटाए गए। विराट और अनुष्का दोनों ने खुद इसमें 2 करोड़ रुपए दान किए थे। जमा राशि को ACT ग्रांट्स को सौंपा गया। इस राशि का इस्तेमाल जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, मेडिकल इक्विपमेंट और मैन-पावर और वैक्सीनेशन फैसिलिटी पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
अन्य क्रिकेटर भी कर रहे हैं मदद
देश में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन नहीं मिलने से कई लोग जान गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के परिवार ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला लिया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर एक करोड़ और IPL की दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी 2.50 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं।
ली और कमिंस ने मदद का हाथ बढ़ाया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस और ब्रेट ली ने भी मदद का हाथ बढ़ाया था। ली ने करीब 41 लाख रुपए और कमिंस ने करीब 37 लाख रुपए डोनेट किए थे। डोनेशन का ऐलान करते हुए कमिंस ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत एक ऐसा देश है, जिससे मैं बेहद प्यार करता हूं। यहां के लोगों को कोरोना की वजह से काफी कुछ सहना पड़ रहा है, इससे मुझे कष्ट होता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.