कोरोना से बचने के लिए BCCI का ‘प्लान-B’: पिछली गलती दोहराने से बचना चाहेगा बोर्ड, इस साल बीच में रोकना पड़ा था टूर्नामेंट
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीसीसीआई IPL 2022 की तैयारियों में जुटी है। हाल ही में मेगा ऑक्शन की तारीखें सामने आई हैं कि आगामी सीजन के लिए बेंगलुरु में 12-13 फरवरी को नीलामी होगी। इसके अलावा BCCI पिछले साल से सबक लेकर अब टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ‘प्लान-B’ तैयार करना चाहती है। इसके लिए बोर्ड सभी फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ मीटिंग करने के बारे में सोच रहा है। ताकि यदि देश में कोविड की स्थिति खराब होती है, तो लीग को कंम्प्लीट किया जा सके।
2021 वाली गलती नहीं दोहराना चाहता BCCI
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में कई फ्रेंचाइजी अधिकारियों का हवाला देते हुए लिखा है कि, यह बैठक वैसे तो दो नई फ्रेंचाइजियों- लखनऊ और अहमदाबाद को बीसीसीआई के कामकाज से रूबरू कराने को लेकर है, लेकिन साथ ही वे कोविड की स्थिति बिगड़ती देख पूरे टूर्नामेंट को मुंबई और पुणे में आयोजित कराने या फिर गुजरात में अहमदाबाद, बड़ौदा और राजकोट में आयोजित कराने के बारे में भी विचार करेंगे। बैठक में मालिकों को विकल्प के बारे में बताना भी एक लक्ष्य है।
इस बार बीच में रोकना पड़ा था टूर्नामेंट
IPL-14 का आयोजन पहले भारत में ही किया गया था, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही कोरोना की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को 29 मैचों के बाद बीच में ही रोकना पड़ा था। एक बाद एक कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले में UAE में कराए गए थे। इससे पहले साल 2020 का पूरा IPL सीजन भी UAE ने ही होस्ट किया था।
12-13 फरवरी को होगा ऑक्शन
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीखें सामने आ गई हैं। ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा। इसका आयोजन बेंगलुरु में किया जाएगा। IPL अधिकारियों ने सभी फ्रेंचाइजियों को इस बारे में जानकारी दे दी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.