कोलंबिया में स्टेडियम की छत ढही, 4 की मौत: हादसे में 100 से ज्यादा घायल, इनमें 30 गंभीर हैं, सांड की लड़ाई देखने आए थे लोग
- Hindi News
- Sports
- Colombia Disaster; Stadium Roof Collapses In Colombia During Bull Fight, 4 Killed
कोलंबिया7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोलंबिया में एक स्टेडियम की छत ढह गई है। इस हादसे से 4 लोगों की मौत हाे गई है। करीब 100 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 30 तो गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा एल स्पिनल में सांड की लड़ाई के दौरान एक स्टेडियम में हुआ।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गोस्तवो पेट्रो ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। जबकि इस्पिनल के मेयर जुआन कार्लोस तामायो ने एक सोशल पोस्ट में रविवार को हुई इस घटना की पुष्ठी की।
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है जब स्टेडियम की छत ढही तब वहां हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। जैसे ही तीन मंजिल स्टेडियम का एक हिस्सा गिरा वहां भगदड़ मच गई। मिली सूचना के अनुसार, वहां एक सांड की लड़ाई के दौरान एल एस्पिनल के एक स्टेडियम का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया। तब स्टेडियम में हजारों दर्शक मौजूद थे।
मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष
तोलिमा सरकार के रिचर्ड अरोज्को ने एक स्थानीय रेडियो आउटलेट ब्लूराडियो कोलंबिया को बताया है कि अभी हमारे पास चार मौतों की सूचना है। इसमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक नाबालिग युवा है। करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि करीब सौ लोग घायल हैं। हमने सभी को हास्पिटल पहुंचा दिया है।
इस्पिनल के मेयर जुआन कार्लोस तामायो ने बयान जारीकर कहा कि बुल फाइट एरीना में जो हुआ वह दुखद है। मैं उस क्षेत्र के नागरिकों से कहना चाहता हूं कि सबसे पहले उस क्षेत्र को खाली करें। अधिकारी मदद कर रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस आपातकाल में हमारी मदद करें ताकि अधिकारी अपना काम कर सकें।
हादसे के बाद वहां लोगों के बीच भगदड़ मच गई।
300 से ज्यादा लोग हास्पिटलाइज हुए हैं
इस बीच, तोलिमा के स्वास्थ्य सचिव मार्था पलासियोस ने रविवार रात कहा कि स्थानीय अस्पतालों में स्टेडियम ढहने से घायल 322 मरीज दखिल हुए हैं। वहां के सिविल डिफेंस बॉडी, डिफेन्सा सिविल कोलम्बियाना ने कहा कि वॉलेंटियर्स ने घायल पीड़ितों को क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं तक पहुँचाया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.