कोलकाता पहुंचे फीफा वर्ल्ड कप विनिंग अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज: कहा – भारत आना मेरा सपना था; CM ममता बनर्जी और सौरव गांगुली से मिलेंगे
कोलकाता11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमिलियानो मार्टिनेज सोमवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पहुंचे। फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मार्टिनेज ने दो शानदार सेव कर टीम को वर्ल्ड कप जिताया था।
अर्जेंटीना के 2022 फीफा वर्ल्ड कप विनर गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज सोमवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पहुंचे, जहां समर्थकों और प्रशंसकों ने उनका वेलकम किया। पिछले दिसंबर कतर में अर्जेंटीना की वर्ल्ड कप विन में मार्टिनेज ने बहुत अहम भूमिका निभाई थी।
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मीडिया से बातचीत में मार्टिनेज ने कहा कि, मैं उत्साहित हूं, बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरे । मैंने भारत आने का वादा किया था और मैं यहां आकर खुश हूं। भारत एक खूबसूरत देश है। मार्टिनेज 3 जुलाई से 6 जुलाई तक इवेंट्स के लिए शहर में रहेंगे। इसमें मीटिंग, संतोष मित्रा स्क्वायर पर स्कूली बच्चों के साथ मीटिंगऔर मोहन बागान क्लब में पेले, डिएगो गेट का उद्घाटन शामिल है।
अर्जेंटीना के फुटबॉलर के शहर की यात्रा के दौरान कुछ स्पोंसर इवेंट्स में भी भाग लेंगे।
CM ममता बनर्जी और सौरव गांगुली से मिलेंगे
प्रीमियर लीग क्लब एस्टन विला के लिए खेलने वाले मार्टिनेज वेस्ट बंगाल की CM ममता बनर्जी और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात करेंगे। मार्टिनेज एक चैरिटी मैच में मुख्य अतिथि होंगे। वह माराडोना स्मारक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मार्टिनेज इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब एस्टन वीला क्लब से क्लब खेलते है।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मार्टिनेज का शानदार प्रदर्शन
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में फुलटाइम और एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद अर्जेंटीना ने शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया। इस मैच में मार्टिनेज ने दो शानदार सेव किए। इस पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ भी मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट में दो सेव किए थे। उन्हें गोल्डन ग्लव्स अवार्ड दिया गया था। यह अवार्ड टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर को दिया जाता है।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मार्टिनेज को गोल्डन ग्लव मिला था।
साल 2021 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
आर्सेनल और एस्टन विला के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद मार्टिनेज को साल 2021 में पहली बार अर्जेंटीना के लिए खेलने का मौका मिला। 2021 के कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना के यादगार प्रदर्शन में एमिलियानो मार्टिनेज की अहम भूमिका रही। उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मार्टिनेज ने कोलंबिया के खिलाफ शानदार सेव किए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.