मेलबर्न5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के उस मैसेज का खुलासा किया है, जो धोनी ने तब किया था, जब विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी। कोहली ने बताया- ‘धोनी ने लिखा था कि जब लोग आपको स्ट्रॉन्ग देखते हैं तो यह पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हो।’
मुझे हमेशा ऐसा ही देखा गया है। जो बहुत कॉन्फीडेंट है…मेंटली स्ट्रॉन्ग है और किसी भी स्थिति-परिस्थिति से निपट सकता है। उनके मैसेस के बाद मुझे बहुत अपना-सा लगा।
2 दिन पहले 34 साल के हुए विराट ने RCB के पॉडकास्ट में धोनी के साथ रिश्ते को एक आशीर्वाद जैसा बताया। आगे बोलते हुए कोहली ने कहा- ‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि धोनी अच्छे-बुरे हर समय में मेरे साथ हैं।’
कोहली ने पिछले महीने एशिया कप के दौरान कहा था- ‘सिर्फ एक व्यक्ति था, जिसने वास्तव में मुझसे बात की। वह एमएस धोनी थे। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि ऐसा प्लेयर जो मुझसे सीनियर है और उनके साथ मेरा रिश्ता और बॉन्डिंग इतनी बेहतरीन है। हमारे बीच काफी अच्छा तालमेल है। हम दोस्त से कहीं ज्यादा हैं।’
कोहली वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर हैं
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे अब तक 5 मुकाबले में 246 रन बना चुके हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक भी जमाए हैं।
खराब फॉर्म से लौटे हैं कोहली
यहां बता दें कि विराट कोहली खराब फॉर्म से लौटे हैं। उन्होंने UAE में आयोजित एशिया कप में 276 रन बनाए थे। वे टूर्नामेंट के टॉप-2 स्कोरर थे। इससे पहले विराट खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।
एशिया कप-2022 में विराट ने अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक जमाया था। इसके लिए उन्हें करीब तीन साल का इंतजार करना पड़ा था। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में पहला शतक भी था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.