कोहली का पुष्पा डांस: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ओडियन स्मिथ कर कैच लेने के बाद श्रीवल्ली सॉन्ग पर थिरके विराट कोहली, रोहित शर्मा भी नहीं रोक पाए
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs WI 2nd ODI Turning Point: Virat Kohli Comes Up With His Own Funny Version Of Pushpa’s Famous Srivalli Dance Step
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का श्रीवल्ली हुक स्टेप क्रिकेटर्स को खूब पसंद आ रहा है। वे अपनी खुशी का इजहार इस स्टेप से कर रहे हैं। इस स्टेप को करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नया नाम भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ओडिन स्मिथ का मुश्किल कैच पकड़ने के बाद श्रीवल्ली गाने का हुक स्टेप अपने अंदाज में कॉपी किया। सोशल मीडिया पर विराट के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर्स ने विराट के डांस के बाद कॉमेंट करते हुए लिखा- आग ले बस्ती में कोहली भाई मस्ती में।
दरअसल भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई। वहीं 238 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज ओडियन स्मिथ ने मैदान 2 छक्के लगाकर भारतीय खेमे में तनाव का माहौल पैदा कर दिया था, लेकिन 45वें ओवर में विराट कोहली ने ओडियन स्मिथ का कैच पकड़कर मैच को पूरी तरह से भारत की झोली में डाल दिया। उसके बाद कोहली ने इसे अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने फिल्म पुष्पा के श्री वल्ली हुक स्टेप को अपने अंदाज में किया। कोहली के डांस को देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी हंस पड़े।
विराट कोहली ने ओडियन स्मिथ का कैच पकड़ते हुए।
सुरेश रैना आर वॉर्नर भी कर चुके हैं यह स्टेप
कोहली से पहले ड्वेन ब्रावो ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का श्रीवल्ली हुक स्टेप बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान विकेट लेने के बाद किया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और बांग्लादेशी स्पिनर नजमुल इस्लाम भी ऐसा कर चुके हैं। वॉर्नर और सुरेश रैना ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वह श्रीवल्ली हुक स्टेप को कॉपी करते दिखाई दे रहे थे। वहीं नजमुल इस्लाम ने कोमिल्ला विक्टोरियंस के खिलाफ शोहिदुल इस्लाम का विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन के फेमस डां, का नकल करने की कोशिश की थी।
भारत का सीरीज पर कब्जा
3 वनडे मैचों की सीरीज पर भारत का कब्जा हो चुका है। भारत ने पहला और दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर चुकी है। बुधवार को देखे गए दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई। वहीं 238 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी। भारत की जीत में प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 9 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 64 रनों की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.