कोहली के सपोर्ट में आए आशीष नेहरा: विराट किसी भी फॉर्मेट में रन बना सकते हैं, उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Tour Of England: IND V S ENG 2nd ODI; Indian Cricketer Ashish Nehra Support Virat Kohli
चंडीगढ़2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लंबे समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी का चेहरा रहे अशीष नेहरा आउट ऑफ फार्म चल रहे विराट कोहली के सपोर्ट में आए हैं। 43 साल के इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं कर सकते हैं। वे किसी भी फॉर्मेट में रन बना सकते हैं। आशीष ने जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बुमराह टीम के ट्रम्प कार्ड हैं। वे किसी भी टीम को दबाव में डाल सकते हैं।
बता दें कि टेस्ट सीरीज बराबर होने के बाद टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज जीती है और अब वनडे में बढ़त पर है। टीम गुरुवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड का सामना करेगी।
पेश है नेहरा से बातचीत के अंश…
सवाल : भारत को पेसर के लगातार विकल्प मिल रहे, ये कितने अच्छे संकेत हैं?
नेहरा : यकीनन ये भारत के लिए बहुत अच्छी बात है। जब आपका कोई भी गेंदबाज 5-6 विकेट लेता है तो जोश आता है। वनडे में ऐसा प्रदर्शन अपने आप में खास है।
सवाल : वनडे के टीम कॉम्बिनेशन पर आपका क्या कहना है?
नेहरा : टॉप ऑर्डर थोड़ा गड़बड़ इसलिए है क्योंकि अभी कुछ खिलाड़ियों को इंजरी है। केएल अभी टीम के साथ नहीं है। टीम के पास इसके लिए कई विकल्प हैं। टीम मैनेजमेंट ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट से पहले परखना चाहते हैं।
सवाल : क्या वनडे कोहली के कमबैक करने के लिए सही फॉर्मेट है?
नेहरा : कोहली जैसे बल्लेबाज किसी भी फॉर्मेट में रन बना सकते हैं। अभी चोट लगी है तो आप उसमें कुछ नहीं कर सकते। कम ही सुनने को मिलता है कि विराट चोटिल हैं। रोहित ने भी संघर्ष किया। जो खिलाड़ी सभी फॉर्मेट खेलते हैं, उनके नंबर ऊपर-नीचे होते ही हैं।
सवाल : बुमराह अच्छी लय में हैं। उनके साथ आप नए गेंदबाज को कैसे देखते हैं?
नेहरा : बुमराह ने जिस तरह का गेम खेला है, वो सभी के सामने हैं। जब लाइन एंड लेंथ की बात आती है तो दो ही नाम दिमाग में आते हैं, बुमराह और मोम्मद शमी। आवेश, उमरान, अर्शदीप को मौका मिल रहा है और ये अच्छे संकेत हैं।
सवाल : पहले खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म होता था तो उन्हें बाहर किया जाता था, अब रेस्ट दिया जाता है। क्या ये सही है?
नेहरा : ऐसा नहीं है कि पहले खिलाड़ी को बाहर किया जाता था। रेस्ट भी दिया जाता था, लेकिन विराट जैसे खिलाड़ी को आप ड्रॉप नहीं कर सकते। उन्होंने जो टीम के लिए किया है, वो आप भूल नहीं सकते। उनके पास टैलेंट की कमी नहीं है। उन्होंने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। हर प्लेयर को आप ड्रॉप नहीं कर सकते। हर किसी के लिए सिचुएशन अलग होती है।
सवाल : हार्दिक और हुड्डा की गेम को किस तरह से अहम मानते हैं?
नेहरा : हार्दिक को देखकर हैरान नहीं हूं। उनके पास प्रतिभा है। दीपक हुड्डा भी मौके को भुना रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.