कोहली के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान ने कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा, इस पर इतनी चर्चा क्यों, बटलर बचाव में आए
- Hindi News
- Sports
- Rohit Sharma On Virat Kohli Poor Performance | IND VS ENG 2nd ODI News
लॉर्ड्स8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को विराट कोहली के सवाल पर भड़क गए। दूसरी ओर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कोहली का बचाव किया है। ये दोनों दूसरे वनडे के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। जब रोहित शर्मा से विराट के फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो वे भड़क गए।
35 साल के भारतीय कप्तान ने झल्लाते हुए कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इस पर इतनी चर्चा क्यों हो रही है? कोहली ने बहुत सारे मैच खेले हैं। वे बीते कई साल से खेल रहे हैं और वे सचमुच महान बल्लेबाज है तो उन्हें किसी तरह के आश्वसन की जरूरत नहीं है। मैंने पिछली बार इस पर चर्चा की थी। फॉर्म ऊपर नीचे होती है, यह किसी भी क्रिकेटर के करियर का हिस्सा है। उन्हें बस एक या दो अच्छी पारियों की जरूरत है।
रोहित ने कहा कि मुझे भरोसा भी है कि जो लोग क्रिकेट समझते हैं वे भी ऐसा ही सोचते होंगे। रोहित ने कहा कि बंदे ने इतने रन बनाए हैं, उनकी ऐवरेज देखो, उन्होंने कितने शतक जमाए हैं ये देखो। उन्हें यह सब करने का अनुभव है। हर खिलाड़ी के करियर में बुरा दौर आता है। दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसने हर मैच में रन बनाए हों।
दूसरी ओर जोस बटलर ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। उन्होंने कई साल अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें सोचना चाहिए कि वे भी इंसान हैं और वे भी कम स्कोर में आउट हो सकते हैं। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
दूसरे वनडे में 16 रन ही बना सके कोहली
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरान कोहली टी20 सीरीज में तो फेल हुए ही, मगर जब ग्रोइन इंजरी के बाद उन्होंने अपने पसंदीदा फॉर्मेट वनडे क्रिकेट में वापसी की। तो वह ODI में भी निराशा हाथ लगी। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में कोहली महज 16 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की। उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया। जबकि 39 मिनट क्रीज पर बिताए।
दूसरा वनडे मैच 100 रन से हारी टीम इंडिया
मेजबानों ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 100 रनों के बड़े अंतर से मात देते हुए तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। उसने पहले तो 246 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को 146 रन पर चलता कर दिया। इंग्लैंड के लिए टॉप्ली ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.