क्या चौथी बार CSK बनेगी चैंपियन?: पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर रहने वाली टीम 6 बार जीत चुकी है IPL का खिताब, नंबर एक की टीम 4 बार बनी विजेता
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 सीजन का पहला क्वालीफायर मैच आज खेला जाना है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ भिड़ेगी। दिल्ली की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर है। वहीं, चेन्नई की टीम नंबर दो पर काबिज है। इस सीजन चेन्नई के चैंपियन बनने की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आईए आपको बताते हैं।
चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर है और IPL में नंबर 2 पर रहने वाली टीम 6 बार चैंपियन बनी है।
नंबर-2 पर रहकर चैंपियन बनी IPL टीमें-
साल- 2011(चेन्नई), 2012(कोलकाता), 2013(मुंबई), 2014(कोलकाता), 2015 (मुंबई) और 2018 में (चेन्नई)
नंबर-1 पर रहकर चैंपियन बनी IPL टीमें-
2008 (राजस्थान), 2017(मुंबई), 2019(मुंबई) और 2020(मुंबई)
नंबर-3 और नंबर-4 पर रहकर चैंपियन बनी IPL टीमें-
2010 (चेन्नई) 2016 (हैदराबाद) वहीं, नंबर 4 पर रहकर सिर्फ हैदराबाद साल 2009 में IPL जीत पाई है।
क्या चौथी बार चैंपियन बनेगी चेन्नई?
IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। टीम पहली बार प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन इस सीजन टीम ने शानदार वापसी करते हुए प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली ये टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर है। इस सीजन इस टीम ने अब तक 14 मैच खेले हैं। 9 में चेन्नई को जीत तो वहीं, 5 में टीम को हार मिली है।
हालांकि, आखिरी तीन मैचों में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। चेन्नई की टीम को तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। IPL में नंबर-2 पर रहने वाली टीम का रिकॉर्ड देखते हुए ऐसा लगता है एक बार फिर चेन्नई कमाल कर सकती है। अगर आज चेन्नई को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ा तो टीम को एक और मौका मिलेगा।
ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस से चेन्नई को उम्मीदें
चेन्नई को आज होने वाले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस से काफी उम्मीदें होंगी। दोनों इस समय कमाल के फॉर्म में हैं। ऋतुराज ने अब तक खेले 14 मैच में 533 रन बनाए हैं। वहीं, फाफ के बल्ले से इस सीजन 14 मैच में 546 रन निकले हैं। चेन्नई का मध्यक्रम दूसरे फेज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। ऐसे में टीम को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में इन्हीं दोनों बल्लेबाजों से उम्मीद होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.