क्या रोहित-कोहली के बीच सब कुछ सही: अनबन की खबरों पर चीफ सिलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- विवाद किस बारे में? चीजें बिल्कुल ठीक हैं
12 घंटे पहले
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अक्सर अनबन की खबरें सामने आती है। पिछले दो से तीन सालों में इस तरह की कई रिपोर्ट्स सामने आईं कि टीम इंडिया के इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच काफी टेंशन चल रही है। हालांकि जब-जब कोहली या रोहित से उनके बीच विवाद को लेकर पूछा गया, तो दोनों ने इसे बकवास बताया। अब भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने दोनों के बीच की दरार की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
चेतन शर्मा ने कहा कि यह जोड़ी हमेशा अच्छी रही है और विवाद जैसा कुछ नहीं है। पिछले कुछ महीनों में राष्ट्रीय टीम में बड़ा बदलाव आया है, जिसके तहत रोहित को 33 वर्षीय कोहली की जगह वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया।
दोनों के बीच चीजें बिल्कुल ठीक हैं
क्रिकइन्फो से बात करते हुए चीफ सिलेक्टर ने कहा- विवाद किस बारे में? चीजें बिल्कुल ठीक हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि अटकलों पर मत जाइए। हम सभी क्रिकेटर पहले हैं और चयनकर्ता बाद में। उनके बीच कुछ भी विवाद नहीं है। कभी-कभी मैं उनके बीच अनबन के बारे में रिपोर्ट पढ़ता हूं तो हंसता हूं। मैं आपको बता रहा हूं कि भविष्य को लेकर उनके बीच इतनी अच्छी प्लानिंग है। चीजें शानदार हैं। अगर आप मेरी जगह होते, तो आपको यह देखने में मजा आता कि कैसे ये लोग एक टीम और एक परिवार और एक इकाई की तरह काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा- जब लोग इस तरह की बातें बनाते हैं तो यह वास्तव में दुखद होता है। इसलिए 2021 में विवादों को पीछे छोड़ दें। आइए बात करते हैं कि भारत को सर्वश्रेष्ठ टीम कैसे बनाया जाए।
अब हिटमैन लिमिटेड ओवर के कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि वह वनडे और टेस्ट की कप्तानी करना चाहते थे, लेकिन चयन समिति ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी के पद से भी हटा दिया। चयन समिति के अनुसार, WHITE BALL क्रिकेट में दो कप्तान रखना ठीक नहीं होता। इसलिए सिलेक्टर्स ने रोहित को टी-20 के साथ-साथ वनडे की कप्तानी भी सौंप दी। अब विराट केवल टेस्ट फॉर्मेट की कमान संभालेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.