क्रिकेटर यश दयाल के कोच का इंटरव्यू: कौशिक पाल बोले- 142 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करके सनसनी फैलाई है; अब IPL में करेंगे उम्दा प्रदर्शन
प्रयागराज8 मिनट पहले
यश दयाल को IPL में पहली बार खेलने का मौका मिला है। यश ने यूपी की ओर से खेलते हुए 142 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सनसनी फैला दी थी। अब तक वह 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 45 विकेट, लिस्ट ए क्रिकेट के 14 मैचों में 23 विकेट और T20 के 15 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं।
उनका जन्म प्रयागराज के करबला में 13 दिसंबर, 1997 को हुआ था। पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेटर रहे हैं। यश ने महज पांच साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। खास बात यह है कि गुजरात टाइटंस का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से है। पिछले कुछ समय से यश लखनऊ में ही रहकर प्रैक्टिस कर रहे थे।
यश दयाल गुजरात टाइटंस के लिए ब्लू जर्सी में नजर आएंगे। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों और स्थानीय खिलाड़ियों के साथ यश के कोच भी उत्साहित हैं। उनके कोच रहे कौशिक पाल से दैनिक भास्कर ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। पेश है प्रमुख अंश…
प्रयागराज के यश दयाल IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए ब्लू जर्सी में नजर आएंगे।
सवाल : यश आप के संपर्क में कब आया?
जवाब : यश के पिता चंद्रपाल दयाल जी भी क्रिकेटर थे। वे उसे पहली बार 2010 में मेरे पास लेकर आए थे। यश में शुरू से ही बॉलर बनने की क्षमता नजर आ रही थी।
सवाल : आप की नजरों में यश का भविष्य क्या है?
जवाब : यश में एक बेहतरीन बॉलर बनने की पूरी क्षमता है। वह इस वक्त अच्छी बॉलिंग भी कर रहा है। यश ने पिछले दिनों कई ट्राफियों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 142 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करके सनसनी फैलाई है।
सवाल : यश क्या बॉलर के साथ बैट्समैन भी हैं?
जवाब: हां, यश जहां एक तरफ बायें हाथ का फास्ट बॉलर है, वहीं लंबे शॉट खेलने में माहिर है। जहां तक IPL की बात है, तो देख गया है कि लंबे शॉट्स खेलने वाले बैट्समैन जिताऊ होते हैं। इसलिए यश को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
यश अपने परिवार के सदस्यों के साथ।
सवाल : आपकी यश से बातचीत हुई, आपने यश को क्या टिप्स दिए?
जवाब : यश से अभी हाल ही में बातचीत हुई थी। उस दौरान मैंने यश से कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम में लंबा खेलना है, तो फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान देना होगा। यह इसलिए जरूरी है कि IPL के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में भी खेलने का मौका मिले, तो लंबे समय तक वह अपना योगदान दे सके।
सवाल : यदि लखनऊ के खिलाफ यश खेलते हैं, तो कैसी उम्मीद रखते हैं?
जवाब : गुजरात टाइटंस का पहला मैच 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स से है। संभावना है कि यश इसमें खेलें। इसके अलावा दो अप्रैल को दिल्ली कैपिटल से, आठ अप्रैल को पंजाब किंग्स इलेवन से, 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद, 14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और 17 को चेन्नई सुपर किंग्स से गुजरात टाइटंस का मैच होना है। इन सभी में यश के खेलने की संभावना है। हमें इन सभी मैचों में यश के उम्दा प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। साथ ही पूरा विश्वास भी है कि यश की तूफानी गेंदबाजी बल्लेबाजों को हिला देगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.