क्रिकेटर साहा को धमकी मामले में पत्रकार बोरिया मजूमदार घिरे: BCCI ने कहा- कोई भी हो, लिखित शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे
- Hindi News
- Sports
- BCCI Said Whoever It Is, Will Take Strict Legal Action On Getting A Written Complaint
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा को पत्रकार द्वारा धमकाए जाने के मामले में वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में जब दैनिक भास्कर ने मजूमदार से उनका वर्जन लेने के लिए फोन किया, तो उन्होंने फोन काट दिया। भास्कर ने उनसे दोबारा संपर्क किया, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। मजूमदार का पक्ष जानने के लिए उन्हें वॉट्सऐप मैसेज भी किया गया, पर उनका कोई जवाब नहीं आया।
इधर, BCCI सोर्स ने भी भास्कर को बताया कि इस मामले में बोरिया मजूमदार का ही नाम सामने आया है। हालांकि साहा ने लिखित में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है और न ही उन्होंने पत्रकार का नाम बताया है। उधर BCCI ट्रेजरर अरुण धूमल ने भास्कर से कहा कि साहा की लिखित शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
क्यों आ रहा मजूमदार का नाम?
मजूमदार का नाम इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि मजूमदार ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले और एक अन्य यूजर को सोशल मीडिया पर किए एक रिप्लाई में YOU को गलत लिखते हुए YPU लिखा है। साहा ने वॉट्सऐप पर की गई बातचीत का जो स्क्रीनशॉट डाला है, उस बातचीत में भी YOU को YPU लिखा गया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि साहा से बातचीत करने वाला पत्रकार बोरिया मजूमदार ही है।
प्रज्ञान ओझा ने कहा- करेंगे पत्रकार का बहिष्कार
पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने साहा की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कहा है,’ कृपया आप नाम बताएं। मैं आपको खिलाड़ियों के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर भरोसा दिलाता हूं कि हमारी क्रिकेट कम्युनिटी उस तथाकथित पत्रकार का बहिष्कार करेगी।
आकाश चोपड़ा ने भी कहा- बायकॉट करेंगे
पूर्व क्रिकेटर व मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी साहा की सोशल मीडिया पर पोस्ट पर उनसे पत्रकार का नाम बताने को कहा और ये भी कहा कि उस तथाकथित पत्रकार का बहिष्कार किया जाएगा।
क्या है मामला?
दरअसल, साहा ने 19 फरवरी को एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर आरोप लगाया था कि पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए दबाव डाला था।
साहा की ओर से जारी स्क्रीन शॉट में लिखा था, ‘आप मेरे साथ एक इंटरव्यू कीजिए। यह अच्छा होगा। अगर आप डेमोक्रेटिक तरह से इंटरव्यू देना चाहते हैं तो मैं आपको फोर्स नहीं करूंगा। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक विकेटकीपर को चुना है जो मेरे हिसाब से बेहतर है। आपने भी 11 जर्नलिस्ट चुने जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं थे। उन्हें चुनिए जो सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं।’
इसके बाद अगले दिन पत्रकार ने उन्हें वॉट्सऐप पर ही कॉल किया। जब साहा ने कॉल रिसीव नहीं किया तो पत्रकार ने देर रात मैसेज करते हुए लिखा, ‘आपने कॉल नहीं किया। मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता और मैं इसे याद रखूंगा। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था।’
धूमल बोले- BCCI करेगा सख्त कार्रवाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साहा को पत्रकार की ओर से धमकाए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या अन्य प्लेयर्स के साथ भी ऐसी कोई घटना हुई है।
BCCI के ट्रेजरर अरुण धूमल ने दैनिक भास्कर से कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। साहा अगर नाम बताते हैं तो कोई भी हो, उस पर कानूनी कार्रवाई बोर्ड करेगा। हालांकि अभी साहा की ओर से लिखित शिकायत देने की कोई जानकारी नहीं है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.