क्रिकेट पर कोरोना का साया: पिछले 6 महीने में 5 बड़े टूर्नामेंट्स पर कोरोना का अटैक; इस दौरान यूरो कप और कोपा अमेरिका जैसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट हुए
मुंबई18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना की वजह से IPL-PSL को भी सस्पेंड करना पड़ा।
भारत के क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मैच को बुधवार तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। यह पहली बार नहीं है जब कोरोना ने बायो-बबल ब्रीच करते हुए खिलाड़ियों के कैंप तक पहुंच गया है। पिछले 6 महीने में कोरोना की वजह से 5 बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स और मैच पोस्टपोन हुए।
वहीं इस दौरान फुटबॉल में यूरो कप और कोपा अमेरिका जैसे बड़े टूर्नामेंट्स का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। यूरो कप में तो फैंस को भी स्टेडियम आने की परमिशन थी। हम आपको उन 5 क्रिकेट टूर्नामेंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिस पर कोरोना का साया रहा…
1. पाकिस्तान सुपर लीग 2021
IPL और बिग बैश के बाद यह लीग दुनिया में खासा चर्चित है। इस साल 20 फरवरी को लीग के छठे एडिशन की शुरुआत हुई। 11 दिनों और 16 मैच के बाद टूर्नामेंट को सस्पेंड कर दिया गया। एक हफ्ते के अंदर लीग में 7 खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बाकी के 20 मैच जून में खेले गए।
2. इंडियन प्रीमियर लीग 2021
दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई थी। 25 दिन और 29 मैच के बाद कोरोना के मामले सामने के बाद लीग को सस्पेंड कर दिया गया। टूर्नामेंट से पहले और टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ पॉजिटिव मिले। सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और टिम सीफर्ट, CSK के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी शामिल हैं। इसके बाद अब 19 सितंबर से इस टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मैच खेले जाएंगे।
3. पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा
कोरोना का साया सिर्फ क्रिकेट लीग पर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल सीरीज पर भी रहा। जून में पाकिस्तान ने इंग्लैंड का दौरा किया। इस दौरान इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी और 4 सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद इंग्लैंड की मेन टीम के कई खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को बेन स्टोक्स के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ एक नई टीम उतारनी पड़ी।
4. भारत का इंग्लैंड और श्रीलंका दौरा
इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के ऋषभ पंत और थ्रो डाउन एक्सपर्ट दयानंद गरानी कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद इन दोनों को इंग्लिश काउंटी टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से बाहर कर दिया गया। साथ ही कुछ खिलाड़ियों को आइसोलेट भी किया गया।
वहीं भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज में भी कोरोना का साया रहा। श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 13 जुलाई को शुरू होने वाली वन-डे सीरीज को पोस्टपोन करना पड़ा। यह सीरीज 18 जुलाई से शुरू हुई। 25 जुलाई से शुरू हुई टी-20 सीरीज को भी अब पोस्टपोन करना पड़ रहा है। मंगलवार को होने वाला दूसरा टी-20 अब बुधवार को खेला जा सकता है।
5. ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा
ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। हाल ही में दोनों टीमों के बीच बारबाडोस में होने वाले दूसरे वन-डे को मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले सस्पेंड कर दिया गया। दरअसल विंडजी टीम का एक स्टाफ कोरोना संक्रमित मिला था। बाद में दोनों टीम के खिलाड़ियों के कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद इस मैच को री-शेड्यूल किया गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.