खंडवा में दत्ता का क्रिकेट सट्टा, 3 गिरफ्तार: आस्ट्रेलियाई बिग बैश टूर्नामेंट पर सट्टे का खेल, आंकड़ा लाखों के पार; TV, मोबाइल जब्त
खंडवा4 मिनट पहले
पुलिस गिरफ्त में सटोरिया राजु दत्ता, सहयोगी नरेश व संतोष।
खंडवा पुलिस ने क्रिकेट सट्टे पर कार्रवाई करते हुए सट्टा किंग राजू दत्ता समेत उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आनंदनगर स्थित उसके टॉवर पर दबिश देकर कार्रवाई की। जहां एलईडी टीवी पर आस्ट्रेलियाई बिग बैश टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण चल रहा था, वही एक रजिस्टर में लेनदेन की एंट्री की जा रही थी। पुलिस ने मौके से टीवी के साथ 6 मोबाइल, डीवीआर और रजिस्टर जब्त कर लिया है।
शहर एसपी पूनमचंद्र यादव का कहना है कि, पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कई बरस से आनंद नगर स्थित दत्ता टॉवर पर सट्टे का खेल चल रहा है। इसके बाद एसपी विवेकसिंह के निर्देशन में दल गठित करके मौके पर दबिश दी। टॉवर के एक कमरे में तीन लोग ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। आरोपी सटोरिए राजू दत्ता के साथ उसके सहयोगी संतोष व नरेश को वही दबोच लिया। एक तरफ एलईडी टीवी पर आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश का लाइव प्रसारण चल रहा था। दूसरी तरफ आरोपीगण मोबाइल, रजिस्टर में एंट्री किए जा रहे थे। सभी सामग्री जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
टीवी पर आस्ट्रेलियाई बिग बैश टूर्नामेंट का लाइव चल रहा था प्रसारण।
सट्टा गिरोह का अंतरार्राष्ट्रीय नेटवर्क, लाखों का लेनदेन
CSP पूनमचंद्र यादव के अनुसार, सट्टा गिरोह का नेटवर्क अंतरार्राष्ट्रीय स्तर का है। जब्त टीवी, मोबाइल और डीवीआर के आधार पर पुलिस सर्चिंग कर नेटवर्क को तलाशा जाएगा। राजू सटाेरिए के पास से जब्त रजिस्टर में लाखों रुपए के लेनदेन का आंकड़ा है। यह आंकड़ा करोड़ों तक भी जा सकता है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करेगी। वहीं इनके पूर्व के आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है।
मेन रोड, कमरे के गेट, सीढ़ीयों पर 6 सीसीटीवी कैमरे
आरोपी राजू दत्ता के आनंदनगर स्थित जिस दत्ता टॉवर पर दबिश देकर पुलिस ने क्रिकेट सट्टे का पर्दाफाश किया है। उसी टॉवर के कमरे में बाहर, मेन रोड, सीढ़ियों पर 6 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए डीवीआर जब्त कर लिया है। ताकि, सट्टा गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा सकें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.