खलील ने फेंका सीजन का पहला मेडन ओवर: पहली बाॅल पर आउट हुए फिल साॅल्ट, साहा ने लिया फ्लाइंग कैच; देखें मोमेंट्स
अहमदाबाद6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को 5 रन से हराया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 125/6 रन ही बना सके।
खलील ने सीजन का पहला मेडन ओवर फेंका। वहीं, फिल साॅल्ट पहली बाॅल पर आउट हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
साहा ने लिया डाइविंग कैच
शमी के चार में से तीन विकेट विकेटकीपर साहा के कैच से पूरे हुए। पांचवें ओवर में शमी गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं, मनीष पांडे स्ट्राइक पर थे। शमी ने लेंथ बॉल डाली और वह पांडे के बल्ले के किनारे से लगते हुए पीछे की ओर चली गई। स्टंप्स के पीछे खड़े साहा ने बॉडी को पूरी तरह स्ट्रेच किया और एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा।
साहा ने मैच में कुल 3 कैच पकड़े।
खलील ने फेंका सीजन का पहला मेडन ओवर
दिल्ली के गेंदबाज खलील अहमद ने दूसरी पारी का पहला ओवर फेंका। इसी के साथ खलील ने इस सीजन का पहला मेडन ओवर डाला। यहीं नहीं, उन्होंने इस ओवर में गजरात के ऋद्धिमान साहा का विकेट भी लिया।
खलील अहमद ने मैच में कुल दो विकेट लिए।
मैच की पहली बॉल पर आउट हुए फिल साॅल्ट
दिल्ली कैपिटल्स के इंग्लिश विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट मैच की पहली ही बॉल पर आउट हो गए। शमी की आउट स्विंगर बाॅल को साल्ट ने कवर की दिशा में खेलने की कोशिश की। इसी समय कवर में डेविड मिलर मौजूद थे, उन्होंने सॉल्ट का कैच ले कर उन्हें चलता किया।
फिल का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते शमी।
इशांत शर्मा ने नकल बॉल पर विजय शंकर को बोल्ड किया
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया। पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर इशांत ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और नकल बॉल फेंकी। इसे शंकर ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन, शॉट मिसटाइम कर बैठे और बोल्ड हो गए।
ईशांत शर्मा ने राहुल तेवतिया और विजय शंकर के विकेट लिए।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज ….
अमन खान ने 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
शमी ने अपने स्पैल के शुरुआती 3 ओवर में ही 4 विकेट हासिल कर लिए।
शमी को चार विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.