खिलाड़ियों के घरों से लाइव रिपोर्ट: पहलवान रवि की दादी बोली- कती जी सा आग्या, बेटा तूने आखर मै कमाल कर दिया
सोनीपत/राईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- ओलिंपिक दंगल में छाया म्हारा छोरा
- उम्र की परवाह न करते हुए ढोल पर नाचने लगीं दादी
कती जी सा आग्या आज तो, बेटा रवि तूने आखर कमाल कर दिया, जो बोला था वह कर दिया। दादी सावित्री के ये बोल पोते रवि दहिया के लिए हैं। रवि ने जैसे ही कुश्ती का मुकाबला जीता, दादी खुशी से झूम उठीं, ढाेल वाले आए तो उम्र की परवाह न करते हुए गांव की अन्य महिलाओं के साथ नाचने लगीं। दादी ने कहा- इतनी बड़ी खुशी दी है किक बता नहीं सकतीं, के खूब खेला है, यूं लगे है जैसे सालों की मेहनत ने रंग दिखाया हो। मां-बाप की तपस्या पूरी कर दी। बेटा इब गोल्ड और जीत लाइयो।
वहीं, मां ने कई दिन से अखंड ज्योत जगा रखी है, व्रत भी रखा हुआ। मां ने कहा- रवि आएगा तो उसे हाथों से खीर का हलवा खिलाऊंगी। मेरा ही नहीं, उसने तो देश का नाम रोशन किया है, वह ज्यादा नहीं बोलता, लेकिन एक बात कहता है- मां मेरा खेलना तब सफल होगा, जब ओलिंपिक मेडल जीतूंगा। मां ने कहा- वह इतना बड़ा पहलवान इसलिए भी है कि कभी खुद को बदलता नहीं। रवि कभी आगे बढ़ता तो कभी पीछे, लाइव मुकाबला देखने की मानो हिम्मत नहीं, टीवी के सामने खड़े होकर भी आंख बंद कर दादा शंभु का नाम रटते रहे।
जब पता लगा कि बेटा फाइनल में पहुंच गया है, तब मैच की रिकाॅर्डिंग में जीतते हुए देखकर आंखों में आंसू आ गए। ग्रामीणों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। पिता बोले- यह जीत पूरे देश की है, मुझे यकीन है, वह गाेल्ड जीतेगा। इसके बाद भी न तो पिता ने रवि को फोन किया और न रवि का आया। कारण पूछने पर पिता बोले- वे कभी रवि पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालते। इसलिए फोन पर बात नहीं की।
कुश्ती एक दांव का खेल, जिसका लगा वो सिकंदर
बहादुरगढ़, सेमीफाइनल मैच में प्रतिद्वंद्वी पहलवान के भारंदाज दांव में दीपक पूनिया फंस गए, लेकिन अब कांस्य की उम्मीद बाकी है। ओलंपिक में दीपक 10-0 से हार गया है, पर सुबह जब नाइजीरिया व चीनी पहलवान से जीता तो दीपक की जीत को तय माना जा रहा था। उनके पिता सुभाष को बेटे के हारने का अफसोस नहीं है। दीपक पहले दो मुकाबले जीत कर भी हार गया। पहलवानों का तो दांव होता है, जिसका लग गया वह आगे हो जाता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.