खूब पसीना बहा रहे नीरज चोपड़ा: आनंद महिंद्रा का ट्वीट- वर्कआउट को देखकर कमर तोड़ प्रयास आया याद, कुछ भी आसानी से नहीं मिलता
पानीपत32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश के फेमस उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के वर्कऑउट का एक वीडियो शेयर किया। अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन के माध्यम में आनंद महिंद्रा ने युवाओं समेत तमाम मेहनतकश लोगों को बड़ा संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि एक बड़ी सफलता के पीछे पर्दे की पीछे की जो मेहनत होती है वो बेहद अहम है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस वक्त UK में है। वे 2023 सीजन के लिए UK के प्रशिक्षण ले रहे हैं। UK में उनके वर्कऑउट का एक वीडियो 16 जनवरी को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया। इस वीडियो के साथ महिंद्रा ने याद दिलाया कि जीत आसान नहीं है।
यह किया है आनंद महिंद्रा ने ट्वीट
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “नीरज चोपड़ा के वर्कआउट रूटीन को देखने मात्र से ही मुझे उस असाधारण, कमर तोड़ने वाले प्रयास की याद आ जाती है, जो किसी भी जीत के ‘पर्दे के पीछे’ होता है। कुछ भी आसान नहीं होता।”
तीन बड़ी प्रतियोगिताओं की कर रहें नीरज तैयारी
दरअसल, नीरज चोपड़ा इस साल होने वाली तीन बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर रहे हैं। जिसमें वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियाई खेल 2023 और डायमंड लीग का फाइनल शामिल है। हाल ही में जेवेलिन थ्रोअर ने पत्रकारों से कहा था कि इस साल जेवलिन में 90 मीटर के आंकड़े को छूने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की ये एक जादुई आंकड़ा जिस तक कड़ी मेहनत के बाद ही पहुंच पाना संभव होता है। इसी साल होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है। 19 से 27 अगस्त के बीच हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी। चीन के ह्वांगझू में एशियन गेम्स भी है। 2024 में पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफिकेशन प्रोसेस इसी साल शुरू होना है।
ये दो प्रतियोगिताएं भी अहम
झारखंड एथलीट्स संघ, रांची में 2023 में 2 बड़े आयोजन करेगा। पहला आयोजन फरवरी में होगा, जबकि दूसरा जुलाई में होगा। फरवरी में मोरहाबादी इंटरनेशनल रेस वॉक चैंपियनशिप और जुलाई में 62वीं नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा।
जो कि एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का क्वालिफिकेशन इवेंट होगा। इस चैंपियनशिप में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा सहित अन्य एथलीट शामिल होंगे। 14 और 15 फरवरी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय देशमुख चैंपियनशिप में पूरे देश और दुनिया से कुल 350 एथलीट रांची में जुटेंगे। इस चैंपियनशिप में शामिल होने ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी रांची जाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.