गब्बर को बचपन से ही प्रैंक का शौक: टीचर्स को चुभोते थे पोंसिल, पंजाब किंग्स की पीआर को बताया- पढ़ाई में नहीं लगता था दिल
मुंबई4 मिनट पहले
पंजाब किंग्स (PBKS) के धमाकेदार बल्लेबाज शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गब्बर ने बताया कि वह बचपन से ही प्रैंक करने में माहिर थे। पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में शिखर कह रहे हैं कि उनका पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था, जिसकी वजह से बचपन में उन्हें पेरेंट्स, टीचर्स और कोच काफी पीटते थे। कई बार तो उन्हें पूरे पीरियड खड़े रहने की सजा तक मिली। शिखर वीडियो में मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पब्लिक डिमांड पर शायरी भी सुनाई।
टीचर्स की सीट पर रखते थे खड़ी पेंसिल
क्लास में खड़े रहने की सजा पूरी होने के बाद शिखर अपना बदला लेते थे। वे टीचर्स के बैठने के दौरान नीचे पेंसिल रख देते थे। यहां तक कि कई बार कंपास भी नीचे लगा देते थे। यह सब करने के बाद शिखर की और पिटाई होती फिर भी वह अपनी शरारतों से बाज नहीं आते थे। अभी भी शिखर को टीम इंडिया के सबसे बड़े प्रैंक्स्टर के रूप में जाना जाता है।
शिखर ने बताया कि वह अब भी बड़े-बड़े प्रैंक करते हैं लेकिन वह सामने नहीं आते।
खूब गरज रहा है गब्बर का बल्ला
इस IPL सीजन शिखर ने 5 मुकाबलों में 39.4 की औसत से 197 रन बनाए हैं। पिछले साल दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। ऑक्शन में पंजाब ने उन्हें 8.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर शिखर पंजाब को तेज शुरुआत दे रहे हैं। मुंबई के खिलाफ 50 गेंदों पर 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली , जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.