वडोदरा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आपने जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को मैदान में भाला लेकर भागते ही देखा होगा या फिर पोडियम पर तमगे के साथ। बुधवार को ओलिंपिक चैंपियन नीरज का नया रूप देखने को मिला। वे गुजराती पहनावे के साथ डांडिया खेलते नजर आए। वे वडोदरा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहां 24 साल के नीरज ने गरबा डांस भी किया।
टोक्यो ओलिंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले इस स्टार एथलीट का सोशल मीडिया में गरबा खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
याद दिला दें कि नीरज चोपड़ा ने 20 दिन पहले ज्यूरिख में पहली बार डायमंग लीग में गोल्ड मेडल जीता था। वे 88.44 का ब्रेस्ट थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे। इससे पहले नीरज ने साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था। वह 2017 में सातवें और 2018 में चौथे स्थान पर थे।
CWG में हिस्सा नहीं ले सके थे नीरज
नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने जुलाई-अगस्त में कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं लिया था। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश को सिल्वर मेडल दिलाया था। तब भारत ने 19 साल बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोई मेडल जीता था। नीरज से पहले अंजू बॉबी जार्ज ने 2003 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज जीता था। तब यह इस चैंपियनशिप में देश का इकलौता मेडल था।
ओलिंपिक में एथलेटिक्स मेडल जीतने वाले पहले भारतीय
यहां बता दें कि नीरज चोपड़ा ओलिंपिक गेम्स में देश का एथलेटिक्स मेडल दिलाने वाले पहले भारतीय हैं। वे इंडिविजुअल ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय भी हैं। उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 में शूटिंग का गोल्ड मेडल दिलाया था।
भारत को एथलेटिक्स का पहला ओलिंपिक मेडल नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 में दिलाया था, लेकिन वे इंग्लो-इंडियन थे। वे 1905 में अपनी फैमली के साथ ब्रिटेन चले गए थे। 23 जून, 1877 को कोलकाता में जन्में प्रिचार्ड को 2004 में इंटरनेशनल एथलेटिक्स एसोसिएशन (अब वर्ल्ड एथलेटिक्स) ने ब्रिटिश बताया था। प्रिचार्ड ने पेरिस में हुए इन ओलिंपिक गेम्स में 200 मी. और 200 मी. हर्डल में 2 सिल्वर हासिल किए थे। उसके बाद 2020 तक भारत ने एथलेटिक्स में कोई ओलिंपिक मेडल नहीं जीता था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.