गल्फ देश खेल के जरिए इकोनॉमी को बूस्ट कर रहे: इस साल सऊदी में 8 इंटरनेशनल इवेंट,हैमिल्टन-पैकियाओ जैसे सितारे भी पहुंचेंगे
- Hindi News
- Sports
- 8 International Events In Saudi This Year, Stars Like Hamilton Pacquiao Will Also Reach
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सउदी अरब में इस साल फार्मूला वन रेस भी होने हैं।
कतर ने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप की सफल मेजबानी की थी। कतर के पहले यूएई भी कई बड़े इंटरनेशनल खेल इवेंट्स की मेजबानी में कामयाब रहा है। इन दोनों देशों के बाद अब सऊदी अरब भी खेल के क्षेत्र में मजबूती से पैठ बना रहा है। इसकी बानगी तब नजर आई, जब देश के फुटबॉल क्लब अल नासर ने दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर्स में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 1700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत में अपने साथ जोड़ा।
्इससे पहले, यह देश लियोनेल मेसी को अपना पर्यटन एंबेसडर बना चुका है। दरअसल, इस गल्फ देश का फोकस 2030 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी हासिल करना है। रोनाल्डो-मेसी को जोड़ना उसी दिशा में उठाया गया कदम है। सऊदी अरब बड़े-बड़े आयोजन देश में कराकर इकोनॉमी को भी बूस्ट करना चाहता है।
100 से ज्यादा फुटबॉल क्लब हो गए
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 के मुताबिक, सऊदी खेल में कई प्रमुख लक्ष्यों के साथ बढ़ रहा है। जैसे 2030 तक खेल में सामुदायिक भागीदारी को 40% तक बढ़ाना, एथलीटों में सुधार करना, विदेशों में प्रदर्शन, और खेल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
2020 में खेल में करियर बनाने के अवसर 114% बढ़े और 790 करोड़ की कमाई हुई। 2018 में महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके बाद इवेंट्स में भाग लेने वालों की संख्या में 152% की वृद्धि हुई। खेलों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 2017 में लड़कियों के स्कूलों में स्पोर्ट्स क्लास शुरू करने का फैसला लिया गया। इससे खेलों में महिलाओं की भागीदारी 150 प्रतिशत तक बढ़ी। देश में 100 से ज्यादा पेशेवर फुटबॉल क्लब हैं, जिसमें से 16 पेशेवर फुटबॉल लीग में खेलते हैं।
3300 करोड़ की प्राइज मनी वाला एलआईवी गोल्फ का दूसरा सीजन हाेगा
साल 2023 में सऊदी अरब में 8 बड़े इंटरनेशनल इवेंट होने हैं, जिनमें फॉर्मूला-1 से लेकर, गोल्फ, हॉर्स-रेस, फुटबॉल, बॉक्सिंग, कॉम्बेट स्पोर्ट्स आदि शामिल है। सऊदी अरब ग्रांप्री में हैमिल्टन से लेकर वर्ल्ड चैम्पियन मैक्स वर्सटापेन, फर्नांडो अलोंसो, वाल्टेरी बोटास जैसे फाॅर्मूला-1 रेसर उतरेंगे। इसके अलावा महान पेशेवर बॉक्सर मैनी पैकियाओ ने अपनी वापसी के लिए सऊदी को वेन्यू चुना है।
किंग फहद स्टेडियम में उनकी एग्जिबीशन फाइट होगी। 3300 करोड़ रुपए की प्राइज मनी वाला एलआईवी गोल्फ सीरीज का दूसरा सीजन भी होगा, जिसमें दुनिया के 48 बड़े गोल्फर शिरकत करेंगे। रियाद में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप और वर्ल्ड कॉम्बेट गेम्स जैसे दो वर्ल्ड कप भी इसी साल होने हैं। कई अन्य यूरोपियन फुटबॉलर्स के भी इस देश का रुख करने की उम्मीद है।
सऊदी के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने प्रीमियर लीग क्लब न्यूकैसल को खरीदा है। गल्फ न्यूज के पूर्व एडिटर बॉबी नकवी बताते हैं, ‘सऊदी अरब में सामाजिक परिवर्तन के लिए फुटबॉल का उपयोग किया जा रहा है। यह विभिन्न पृष्ठभूमियों और संस्कृतियों के लोगों को एक साथ लाने में मदद कर रहा है। देश में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इससे देश की अर्थव्यवस्था में योगदान हो रहा है।’
एशियन विंटर गेम्स की मेजबानी मिली
आने वाले सालों में इस देश में कई मल्टी-नेशन टूर्नामेंट होने हैं। इस देश में जहां, गर्मियाें का तापमान 50 डिग्री को छूता है, उसे 2029 एशियन विंटर गेम्स की मेजबानी मिली है। उसके लिए सऊदी 500 बिलियन डॉलर (करीब 40.75 लाख करोड़ रु.) की मदद से बनने वाले मेगा सिटी नियोम में एक ऐसा खेल परिसर बना रहा है, जो साल भर ठंडा और बर्फीला बना रहेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.