गावस्कर बोले- 20 मिनट में लौटा दूंगा कोहली की फार्म: कहा- ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंदों पर आउट होने की समस्या भी दूर कर दूंगा
- Hindi News
- Sports
- Said I Will Remove The Problem Of Getting Out On The Balls Coming Out Of His Off stump
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर का कहना है कि वे महज 20 मिनट में विराट कोहली की फार्म वापसी करा सकते हैं। उन्हें कोहली को लेकर कुछ इनपुट मिले हैं, जो रन मशीन को एक बार फिर ट्रैक पर लाने में मदद करेंगे।
73 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अगर मुझे उनके साथ महज 20 मिनट मिल जाएं तो मैं उन्हें वे बातें बता पाऊंगा जो उन्हें फॉर्म में वापसी करा सकती हैं। इतना ही नहीं, मैं उनकी ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंदों पर आउट होने की समस्या को पूरी तरह खत्म कर सकता हूं।
आगे बोलते हुए गावस्कर ने कहा कि ओपनर के नाते उस लाइन से परेशान होने के कारण कुछ चीजें हैं, जो आप करते हैं। जब फॉर्म अच्छी नहीं होती है तो हर बल्लेबाज ऑफ स्टंप के पास से बाहर निकलती गेंद पर रन बनाना चाहता है और समस्या यहीं से शुरू होती है।
इंग्लैंड दौरे पर महज 76 रन ही बना सके हैं कोहली
विराट कोहली पिछले तीन साल से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। वे इंग्लैंड की पिचों में भी संघर्ष करते नजर आए। इंग्लैंड दौरे में विराट ने एक टेस्ट, 2 टी-20 इंटरनेशनल और 2 वनडे की कुल 6 पारियों में 76 रन ही बना सके हैं। विराट ने क्रमश: 11,20,1,11,16 और 17 रन बनाए हैं। वे IPL में भी कुछ खास नहीं कर सके थे। बीते सीजन में कोहली ने 16 पारियों में 294 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज दौरे से कोहली को ब्रेक
इंग्लैंड से टी-20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली को आराम दिया है। टीम आज पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए रवाना हो सकती है। वहां उसे पहले तीन वनडे और फिर पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली ने दौरे से आराम मांगा था।
भारतीय दौरे से पहले वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ियों का संन्यास:धाकड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस के बाद विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने किया ऐलान
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.