एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया का अगला मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा।
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजों का बचाव किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद इस 28 साल के भारतीय ऑल राउंडर ने कहा- ‘हमें अपने गेंदबाजों पर भरोसा करना होगा। एक-दो मैच या ओवर्स के खराब जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ये देश के बेस्ट-15 क्रिकेटर हैं इसीलिए टीम में हैं। एक-दो गेम से हमारे प्लांस में ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है।’
मैच के बाद मीडिया से चर्चा में पंड्या ने जसप्रीत बुमराह की वापसी कहा- ‘हम सभी जानते हैं कि बुमराह टीम में क्या लाते हैं और वह हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। उनके होने से बहुत फर्क पड़ता है, जाहिर है। लेकिन वे एक चोट से उबरकर वापस आ रहा है, इसलिए अहम है कि उसे वापसी के लिए पर्याप्त टाइम दें और खुद पर ज्यादा दबाव न डालें।’
हार्दिक ने कहा- ‘एक टीम के रूप में, हम बेहतर होना चाहते हैं। हारना आपको बहुत कुछ सिखाता है और हम कहां बेहतर हो सकते हैं। हम एक प्रोसेस टीम के रूप में हैं और जब तक विश्व कप आएगा, हम निश्चित करेंगे। इसको बेहतर बनाएंगे और देखेंगे कि कहां हम सुधार कर सकते हैं। मैं खिलाड़ियों के बारे में बहुत आश्वस्त हूं। यहां और वहां कुछ गेम ज्यादा नहीं बदलते हैं।’
हमें पता होता तो उन्हें वहीं न रोक देते…
‘मैच कहां हमारे हाथ से छूटा…’ इस सवाल पर हंसते हुए कहा- ‘मुझे नहीं पता कि मैच कहां हमारे हाथ से छूड़ा। आप ही बता दीजिए। पेन पॉइट पर उन्होंने कहा कि यदि हमें पता होता तो हम उन्हें वहीं न रोक देते’। हर्षल पटेल के 18वें ओवर पर पंड्या ने कहा- ‘एक ओवर से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उसकी तरफ से भी एक ओवर में 24 रन आए हैं। द्विपक्षीय सीरीज है और दो मैच हैं। उनमें कोशिश करेंगे कुछ अच्छा करने की’।
30 गेंदों में खेली नाबाद 71 रनों की पारी
मुकाबले में पंड्या ने टीम इंडिया का स्कोर 200 पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 30 गेंदों पर 236.66 स्ट्राइक रेट से नाबाद 71 रन बनाए। पंड्या ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जमाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 4 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.