गोल्ड मेडल जीतने उतरेगी गोल्डन गर्ल: टोक्यो पैरालंपिक में शुक्रवार को 50 मीटर प्रतिस्पर्धा में खेलेगी जयपुर की अवनि, परिजनों ने कहा पूरी उम्मीद फिर से जीतेगी मेडल
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Avni Of Jaipur Will Play In The 50m Competition At Tokyo Paralympics On Friday, Family Members Said That They Will Win The Medal Again
जयपुर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा।
टोक्यो पैरालंपिक में देश के लिए पहला गोल्ड जीतने वाली जयपुर की बेटी अवनि फिर से मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। शुक्रवार सुबह 10 बजे टोक्यो में अवनी 50 मीटर एयर राइफल महिला प्रतिस्पर्धा में शामिल होगी। वहीं अवनी के मैच से पहले जयपुर में उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। अवनि के भाई अरनव ने बताया की 10 मीटर के साथ अवनी की 50 मीटर में भी काफी अच्छी तैयारी है। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि अवनि फिर से मेडल जीतेंगे।
इससे पहले जयपुर की रहने वाली अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है। फाइनल में 249.6 पॉइंट हासिल कर उन्होंने यूक्रेन की इरिना शेटनिक के रिकॉर्ड की बराबरी की। शूटिंग में गोल्ड जीतने के साथ ही अवनि देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं, जिसने ओलिंपिक या पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीता हो। हालांकि इसके बाद 1 सितंबर को अवनी 10 मीटर मिश्रित एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में क्वालीफाई राउंड में ही बाहर हो गई थी।
अवनि के परिवार ने बताया कि वो खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं। अवनि के दादा जीआर लेखरा ने बताया कि अवनि का जयपुर से टोक्यो तक का सफर काफी संघर्ष भरा है। अवनि ने हिम्मत और लगातार मेहनत करके सभी बाधाओं को हराकर कामयाबी हासिल की है।
2012 में हुआ था हादसा
2012 में महाशिवरात्रि के दिन अवनि का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उसे पैरालिसिस हो गया। तब वह पूरी तरह हिम्मत हार चुकी थी। अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकलती थी, लेकिन हम सभी ने उसे हिम्मत दी। माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अवनि की मेहनत का ही नतीजा है कि वह दुनियाभर में भारत नाम रोशन कर रही है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.