चक दे गर्ल्स की नजर सोना-चांदी पर: ओलिंपिक सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ंत आज, 41 साल बाद देश को हॉकी में मेडल दिलाने का मौका
- Hindi News
- Sports
- Tokyo olympics
- Olympic Games Tokyo LIVE Update; India Vs Argentina Women’s Hockey Semi Final | Olympic Today India Match | Athletics Boxing Golf Hockey Wrestling
37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम से हार कर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गई, लेकिन महि्ला टीम के पास अब भी मौका है। हमारी रियल लाइफ चक दे गर्ल्स बुधवार को एक और नया इतिहास रच सकती हैं। भारतीय टीम तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को हराकर आ रही है। ऐसे में दो बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अर्जेंटीना के खिलाफ वह उलटफेर कर दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
भारतीय टीम अगर यह मैच जीत लेती है तो भारत के लिए गोल्ड या सिल्वर में से कोई एक मेडल तय हो जाएगा। साथ ही 41 साल में पुरुष और महिला मिलाकर भारत का हॉकी में पहला मेडल होगा। भारत ने आखिरी मेडल 1980 में पुरुष हॉकी इवेंट में गोल्ड के रूप में हासिल किया था। मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
लीग मुकाबलों में अर्जेंटीना ने खाए हैं 8 गोल, भारत ने 14
इस ओलिंपिक में पूल स्टेज का प्रदर्शन देखें तो भारत और अर्जेंटीना लगभग बराबरी पर हैं। भारत ने 7 तो अर्जेंटीना ने 8 गोल किए थे, लेकिन कम गोल खाने के मामले में अर्जेंटीना की टीम बेहतर रही है। पूल मैचों में भारत ने 14 और अर्जेंटीना ने 8 गोल खाए थे। हालांकि अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमें क्लीन शीट रखने में सफल हुई थीं। भारतीय डिफेंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसा प्रदर्शन किया था, अगर वह दोहरा दे तो फाइनल में एंट्री लगभग पक्की हो जाएगी।
फॉरवर्ड लाइन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
भारतीय टीम ने अपने डिफेंस में बहुत सुधार किया है, लेकिन टीम की फॉरवर्ड लाइन पूरी तरह लय में नहीं आ पाई है। रानी रामपाल और वंदना कटारिया जैसी अग्रिम पंक्ति की खिलाड़ियों को अर्जेंटीना की डी में अवसर बनाने होंगे और उन्हें भुनाने भी होंगे। पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट गुरजीत कौर की ड्रैग फ्लिक चल निकली तो भारत के ओलिंपिक में और आगे जाने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इकलौता गोल उन्होंने ही किया था।
सविता पूनिया फिर बनेंगी टीम की दीवार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया था। उन्होंने मैच में नौ बार तयशुदा दिख रहा गोल नहीं होने नहीं दिया। अर्जेंटीना की टीम काउंटर अटैक और दोनों फ्लैंक से हमला करने में माहिर है। ऐसे में एक बार फिर सविता को टीम इंडिया की दीवार बनना होगा।
अच्छा नहीं रहा था अर्जेंटीना का पिछला दौरा
भारतीय टीम ओलिंपिक से पहले अर्जेंटीना के दौरे पर गई थी। वहां, अर्जेंटीना की जूनियर टीम से दो मैच ड्रॉ पर छूटे थे। अर्जेंटीना की सीनियर-बी टीम के खिलाफ दो मैचों में हार झेलनी पड़ी। वहीं, सीनियर टीम के खिलाफ तीन मैचों में से दो में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.