चहल बोले- RCB ने रिलीज किया तो बहुत बुरा लगा: लेग स्पिनर का खुलासा- टीम ने एक कॉल तक नहीं किया, मुझे बहुत गुस्सा आया
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युजवेंद्र चहल 2014 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे।
टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘मुझे बहुत बुरा लगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुझे रिलीज किए जाने के फैसले के बारे में बात करने लिए फोन तक नहीं किया।’
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी में कई बदलाव देखने को मिले थे। RCB ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया, लेकिन युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था। चहल 2014 से RCB का हिस्सा थे।
मुझे निश्चित रूप से बहुत बुरा लगा- चहल
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर चहल ने कहा, ‘RCB ने रिटेन नहीं किया तो, मुझे निश्चित रूप से बहुत बुरा लगा। 2014 में मेरा सफर RCB के साथ शुरू हुआ। पहले मैच से विराट भैया (विराट कोहली) ने मुझ पर भरोसा दिखाया। लेकिन, फैसले पर बुरा लगा क्योंकि मैं आठ साल से फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहा था।
उन्होंने आगे कहा, मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना कि ‘यूजी ने बहुत सारे पैसे मांगे होंगे’। मैंने उस समय एक इंटरव्यू में साफ किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं था। मैं जानता हूं कि मैं किस लायक हूं। जो बात मुझे सचमुच बुरी लगी वह यह थी कि कोई (रिलीज किए जाने पर) फोन तक नहीं आया था। कम से कम बात तो करते।’
IPL में चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट
उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके लिए 113 मैच खेले थे। उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे मेरे लिए नीलामी में हर संभव कोशिश करेंगे। मैंने कहा, ठीक है। जब मुझे वहां नहीं चुना गया तो मुझे बहुत गुस्सा आया। मैंने उन्हें 8 साल दिए। चिन्नास्वामी मेरा पसंदीदा मैदान था। मैंने RCB के खिलाफ जब पहला मैच खेला, मैंने किसी से बात नहीं की।’
32 साल के चहल IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 187 विकेट लिए हैं। चहल ने स्वीकार किया कि राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ने के बाद उनकी गेंदबाजी में सुधार हुआ, क्योंकि उन्हें डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का मौका मिला।
जो कुछ भी हुआ, अच्छे के लिए हुआ- चहल
चहल ने कहा, जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है। RR में शामिल होने के बाद मेरे साथ एक अच्छी बात यह हुई कि मैं डेथ बॉलर बन गया। मैंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। RCB में मैं 16वां या 17वां ओवर फेंकता था। इसलिए मुझे लगता है कि मैं RR से जुड़ने के बाद मेरी गेंदबाजी में सुधार हुआ। इसलिए जो कुछ भी हुआ, अच्छे के लिए हुआ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.