चिराग-सात्विक ने जीता कोरिया ओपन बैडमिंटन: वर्ल्ड नंबर 1 पेयर को हराया; यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी
- Hindi News
- Sports
- Korea Open 2023 Final Result Updates; Satwiksairaj Rankireddy, Chirag Shetty
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चिराग-सात्विक की जोड़ी ने फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 के अंतर से हराया।
भारतीय बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कोरिया ओपन का खिताब जीत लिया है। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर 1 फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 के अंतर से हराया।
कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बने
कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 1991 में पहली बार आयोजित हुआ। टूर्नामेंट तब से हर साल साउथ कोरिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जा रहा है। ये ग्रेड-2 का टूर्नामेंट है, जो बैडमिंटन सुपर-500 कैटेगरी में आता है। इसमें भी मेंस, विमेंस सिंगल्स कैटेगरी के साथ मेंस, विमेंस और मिक्स्ड डबल्स के 5 इवेंट होते हैं।
2017 में पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। वह कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनी थीं। उनके बाद अब मेंस डबल्स में सात्विक साई राज और चिराग सेट्टी ने 2023 में खिताब जीता। दोनों की जोड़ी डबल्स इवेंट का खिताब जीतने वाली पहली डबल्स पेयर बनी।
किस चैंपियनशिप में कितने रेटिंग पॉइंट्स…
बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट की ग्रेड से डिसाइड होती है। BWF वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में सुपर 1000, 750, 500, 300 और सुपर 100 मुकाबले होते है। रैंकिंग के हिसाब से विनर को पॉइंट मिलते हैं। जैसे सुपर 1000 मुकाबले के विनर को 12 हजार पॉइंट्स मिलते है। वहीं, सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाले को 5 हजार 500 पॉइंट्स मिलते है।
सबसे ज्यादा 13 हजार पॉइंट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक जीतने पर मिलते है। टोटल पॉइंट्स आधार पर वर्ल्ड रैंकिंग तय होती है। विनर के अलावा फाइनलिस्ट, सेमीफाइनलिस्ट से लेकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शटलर्स को भी ग्रेड और पायदान के हिसाब से पॉइंट्स दिए जाते है। ग्राफिक्स में देखिए किस टूर्नामेंट में कितने रेटिंग पॉइंट्स मिलते हैं…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.