मुंबई5 दिन पहले
चेतन शर्मा दूसरी बार ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बने हैं। वे 2 साल पहले भी चीफ सेलेक्टर बने थे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई सीनियर सेलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है। पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा फिर से कमेटी के चेयरमैन यानी चीफ सेलेक्टर बनाए गए हैं। उनके अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत कमेटी के अन्य चार मेंबर्स हैं।
ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने तत्कालीन सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। चेतन शर्मा उस कमेटी के भी चेयरमैन थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें। टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी।
600 आवेदन आए, 11 शार्टलिस्ट हुए थे
बोर्ड ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि, ‘क्रिकेट एडवाजरी कमेटी (CAC) को करीब 600 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 11 को इंटरव्यू के लिए बुलाए गया। इंटरव्यू के बाद शशिकला नायक, अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे की एडवाजरी कमेटी ने 5 नाम रिकमेंड किए हैं।
शर्मा के सामने ये चैलेंज…
- पहला: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेली जाने वाली इस बाइलेटर सीरीज की मेजबानी भारत कर रहा है। कंगारू टीम अगले महीने भारतीय दौरे पर आ रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम होगी। फाइनल पहुंचने की स्थिति में उसे चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी भी अहम होगी।
- दूसरा : एशिया कप : सितंबर महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होने जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतना भी जरूरी होगा।
- तीसरा : वनडे वर्ल्ड : एशिया कप के बाद अक्टूबर-नवंबर महीने में ICC वर्ल्ड कप होगा। ऐसे में चेतन शर्मा के सामने बेहतर टीम तैयार करने की चुनौती होगी।
शर्मा ने 148 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं
चेतन शर्मा ने अपने 11 साल के करियर में 148 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं। वे 23 टेस्ट 65 वनडे मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं
चेतन शर्मा ने वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। 16 साल की उम्र में चेतन ने हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने दिसंबर, 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था।
2 साल पहले भी बने थे चीफ सेलेक्टर
चेतन शर्मा दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर बने हैं। 2 साल पहले वे ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बनाए गए थे।
अब अगले 5 ग्राफिक में जानिए सेलेक्शन कमेटी के बारे में…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.