चेस ओलिंपियाड से हटा पाकिस्तान: कश्मीर से मशाल रिले गुजारने का विरोध कर रहा है; आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन
चेन्नई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कब : 28 जुलाई से 10 अगस्त। कहां : चेन्नई। कितने देश: 190 . खिलाड़ी: 2500.
पाकिस्तान ने चेन्नई में गुरुवार से शुरू हो रहे 44वें चेस ओलिंपियाड से हटने का फैसला किया है। उसने जम्मू-कश्मीर से आयोजन की मशाल रिले गुजराने के विरोध में ऐसा किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करने जा रहे हैं। ऐसे में उद्घाटन समारोह से ठीक पहले पाकिस्तान के हटने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
चेस का सबसे बड़ा टूर्नामेंट पहली बार भारत में हो रहा है। हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया के 190 देशों से आए करीब 2500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए इस बार ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 188 टीमें और महिला वर्ग में 162 टीमें भाग लेंगी। 13 दिनी इस प्रतियोगिता का चैंपियन 10 अगस्त को मिलेगा।
98 साल पहले शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पाक के अलावा चेस के दिग्गज रूस और चीन भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
एक दिन पहले पाकिस्तान की टीम भारत के लिए रवाना हुई थी। (फोटो रवानगी से पहले का)
विश्वनाथन आनंद नहीं खेलेंगे
भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे। वे टीम इंडिया के मेंटर बनाए गए हैं।
ओपनिंग से पहले गुरुवार को चेस आर्बिटर की मीटिंग हुई।
भारत ने उतारी है 6 टीमें
भारत ए टीम को दूसरी वरीयता दी गई है, जबकि अमेरिका बतौर टॉप सीड खेल रहा है। भारतीय टीम नॉर्वे, अमेरिका, अजरबैजान के साथ खिताब के दावेदारों में शामिल है। भारत बी टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिनके कोच आर बी रमेश हैं। इस 11वीं वरीयता दी गई है और उसे छुपा रुस्तम माना जा रहा है। भारत 6 टीमें उतार रहा है। मेजबान होने के नाते उसे ज्यादा टीमें उतारने का मौका मिला है।
शाम 6 बजे होगा उद्घाटन
ओलिंपियाड का उद्घाटन समारोह शाम 6:00 बजे से होगा। एक पहले PM मोदी ने कहा था कि 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन के लिए चेन्नई जाने का इंतजार कर रहा हूं। यह एक विशेष टूर्नामेंट है और यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि इसका आयोजन भारत में हो रहा है, वह भी तमिलनाडु में, जिसका शतरंज से शानदार जुड़ाव है।
फोटोज में देखें तैयारी…
ओपनिंग से पहले केक काटते टीम इंडिया के खिलाड़ी मेंटर विश्नाथन आनंद के साथ।
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी।
भारतीय पुरुष टीम ।
ओलिंपियाड से पहले चेन्नई चेस बोर्ड में तब्दील हो गई है।
खिलाड़ियों के स्वागत के लिए एक ब्रिज को चेस बोर्ड जैसा रंगा गया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.