चैंपियन ब्रावो का शानदार रिकॉर्ड: IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मलिंगा की बराबरी की; पहले मुकाबले में झटके 3 विकेट
मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को खेला गया। इस मैच में चेन्नई की ओर से खेल रहे गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने IPLमें सबसे ज्यादा विकेट लेने के मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की। मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों में 170 विकेट हैं। ब्रावो ने शनिवार को केकेआर के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की। ब्रावो के अब 152 मैचों में 170 विकेट हो गए हैं।
वहीं भारतीय खिलाड़ियों में अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मिश्रा ने 154 मैचों में 166 विकेट लिए हैं। वह ओवर ऑल विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में पीयूष चावला सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 165 मैचों में 157 विके हैं। जबकि हरभजन सिंह तीसरे नंबर हैं। उन्होंने 163 मैचों में 150 विकेट लिए हैं।
ब्रावो ने राणा, अय्यर और बिलिंग्स का विकेट लिया
ब्रावो केकेआर के खिलाफ पहला पावरप्ले खत्म होने के बाद 7वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके 2 ओवर बाद उन्होंने नीतीश राणा का विकेट हासिल किया। ब्रावो ने 18वें ओवर में बिलिंग्स के रूप में तीसरा विकेट हासिल किया। ब्रावो ने आईपीएल में दो बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है और वो हर 17 गेंद पर शिकार करते हैं।
ब्रावो के नाम सबसे अधिक टी-20 विकेट
अब ब्रावो को मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 1 विकेट की दरकार है। वैसे, अगर ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की बात करें तो ब्रावो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 522 टी-20 में 571 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में 451 विकेट के साथ इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर हैं। राशिद खान के नाम 435 विकेट हैं और वो तीसरे पायदान पर हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.