- Hindi News
- Sports
- PCB Chairman | Pakistan Cricket Board Appointed Zaka Ashraf As Chairman
कराची5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जका अशरफ पहले भी PCB के चेयरमैन रह चुके हैं।
जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन होंगे। वह नजम सेठी की जगह लेंगे। पाकिस्तान सरकार ने अशरफ की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की है।
अशरफ का कार्यकाल फिलहाल चार महीने का होगा। कमेटी में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास को भी शामिल किया गया है।
साथ ही PCB चुनाव आयुक्त अहमद शहजाद फारूक राणा को हटा दिया है और उनकी जगह सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद इकबाल खाकवानी को नियुक्त किया है। नई कमेटी की बैठक गुरुवार को ही होगी।
अशरफ का चेयरमैन बनना तय था
अशरफ पिछले महीने PCB के होने वाले चुनाव में चेयरमैन के प्रबल दावेदार थे। नजम सेठी के चुनाव से कुछ दिन पहले अपना नाम वापस लेने के बाद अशरफ का चेयरमैन बनना तय था।
हालांकि सेठी की ओर से गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को पाकिस्तान के विभिन्न कोर्ट में चुनौती मिलने के बाद PCB चेयरमैन का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को कोर्ट में चुनौती मिलने के बाद चुनाव किए गए स्थगित
दरअसल सेठी की ओर से गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में पीसीबी संरक्षक यानी प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के दो प्रत्यक्ष नामांकित व्यक्ति भी शामिल थे। जिसे कार्यवाहक अध्यक्ष अहमद शहजाद फारूक राणा ने इसके बाद कई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को बदल दिया।
इसमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और पेशावर जैसे बड़े शहरों के प्रतिनिधियों की जगह डेरा मुराद जमाली, हैदराबाद, लरकाना और बहावलपुर जैसे छोटे शहरों के लोगों को शामिल किया गया। जिसे PCB के पूर्व सदस्यों ने चुनौती दी और अदालत का दरवाजा खटखटाया।
PCB के पूर्व सदस्य गुल मोहम्मद काकर की याचिका को ब्लूचिस्तान हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और 17 जुलाई को सुनवाई की डेट निर्धारित की। जिसके बाद PCB के नए अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को स्थगित कर दिया गया था।
2011 से 2013 में जका अशरफ रह चुके हैं PCB चेयरमैन
जका अशरफ 2011 से 2013 में PCB चेयरमैन रह चुके हैं। साल 2013 में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने यह कहते हुए उन्हें पद से हटा दिया था कि उनकी नियुक्ति अवैध तरीके से हुई है। उस वक्त नजम सेठी को PCB का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि एक साल बाद अशरफ को फिर से PCB चेयरमैन की कुर्सी मिल गई थी।
वहीं जका अशरफ को पीपुल्स पार्टी का समर्थन मिला है। ऐसे में PCB में कोई भी फैसला लेने से पहले उन्हें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मंजूरी लेनी होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.