जनवरी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं वार्नर: WTC फाइनल से पहले बोले- अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप मेरा आखिरी टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। वे अगले साल जनवरी में टेस्ट और टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जून में लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
36 साल के इस बल्लेबाज ने शनिवार को अगले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की मंशा जाहिर की है, हालांकि वार्नर ने लीग क्रिकेट पर कुछ नहीं कहा है।
बेकेनहैम में WTC फाइनल से पहले वार्नर ने प्रैक्टिस के दौरान मीडिया से कहा कि वे जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाले मुकाबले के बाद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहना चाहते हैं। वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 2024 टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहा है।
वार्नर को 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। खबर में आगे जानिए वार्नर ने क्या कहा, साथ ही आप वार्नर का करियर भी जानेंगे और उनका सफर कैसा रहा…
‘सिडनी में पाक के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलना चाहता हूं’
वार्नर ने कहा, ‘2024 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरा अंतिम टूर्नामेंट होगा। अगर मैं यहां (WTC फाइनल और एशेज) पर रन बनाता हूं, तो मैं ऑस्ट्रेलिया में अपना अंतिम टेस्ट खेलना चाहूंगा। मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निश्चित रूप से नहीं खेलूंगा, लेकिन मैं पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहूंगा।’
पाकिस्तान अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
वार्नर का करियर
वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 103 टेस्ट में 8158 रन, 142 वनडे में 6030 रन और 99 टी-20 में 2894 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 25, वनडे में 19 जबकि टी-20 में एक शतक दर्ज हैं।
अब देखिए डेविड वार्नर का सफरनामा…
14 साल के करियर में 17 हजार रन बनाए, बॉल टैम्परिंग के बाद बैन भी हुए
डेविड वार्नर ने अपने 14 साल के करियर में 17 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए है। उनके करियर में कई उतार चढ़ाव भी आए। कुछ पॉइंट्स में देखिए वार्नर का करियर…
- 2009 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था। इसके दो साल बाद 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।
- बॉल टैम्परिंग विवाद में फंसे वार्नर 2018 में बॉल टैम्परिंग विवाद में फंस। उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के दूसरे मुकाबले के दौरान बॉल टैम्परिंग का दोषी पाया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर एक साल का बैन लगाया। साथ ही नेशनल टीम की कप्तानी के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया।
- दो वर्ल्ड कप जीते डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो वर्ल्ड कप जीते हैं। उन्होंने 2015 में वनडे और 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.