जन्मदिन के मौके पर मास्टर ब्लास्टर पर बरसीं दुआएं: शास्त्री ने लिखा-आप जीवन में शतक पूरा करें, कैफ -24 अप्रैल नेशनल क्रिकेट डे घोषित हो
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravi Shastri Wrote You Should Complete A Century In Life Too, Kaif Urged To Declare April 24 As National Cricket Day.
मुंबई12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सचिन तेंदुलकर के 50 साल के हो गए हैं। तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था।16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। उनका करियर 24 साल 1 दिन का रहा। इस दौरान उन्होंने कुल 664 मैच खेले और 34357 रन बनाए। सचिन को जन्मदिन पर कई पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटरों ने बधाई दी है। वहीं पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने सचिन को 50वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए 24 अप्रैल को नेशनल क्रिकेट डे घोषित करने का सुझाव दिया है।
आइए जानते हैं सचिन को सोशल मीडिया पर पूर्व खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए क्या कहा
वीवीएस लक्ष्मण- सचिन के साथ खेल चुके और अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि यह बहुत शुभ दिन है। दुनिया को आप जैसे प्रतिभावान और अच्छा इंसान मिला। आपकी सभी सपने पूरें हों। आप स्वस्थ रहें।
मोहम्मद कैफ ने सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए पोस्ट किया है- क्यों न 24 अप्रैल को नेशनल क्रिकेट डे घोषित कर दिया जाए, आप लोगों क्या सोचते हैं? मैनें उनके जैसा क्रिकेट का दीवाना नहीं देखा है। क्रिकेट के साथ ही भारत में क्रिकेट प्रति अलख जगाने वाले शख्स को जन्मदिन की बधाई।
रवि शास्त्री ने सचिन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने पोस्ट में लिखा है हैप्पी बर्थडे बिग बॉस, जीवन की हाफ सेंचुरी पूरा करने पर आपको बधाई। आप इसमें भी सेंचुरी पूरा करे। आपको इस दिन और इस साल के लिए हार्दिक बधाई।
ICC ने भी सचिन को 50वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए पोस्ट किया- जीवन में हाफ सेंचुरी पूरा करने पर बधाई
सुरेश रैना ने अपने पोस्ट में लिखा- पाजी! खेल के प्रति जुनून और समर्पण ने हम सभी को हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। आपके साथ खेलना और सीखना सम्मान की बात है। आप स्वस्थ रहें यही मेरी कामना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.