जब सचिन ने सहवाग से कहा था-तुम्हें बैट मार दूंगा: वीरू सिक्स मारकर 300 रन पूरे करना चाहते थे, तेंदुलकर बोले- पागल हो क्या?
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तस्वीर 2004 में मुल्तान में हुए टेस्ट की है। जब सहवाग ने ट्रिपल सेंचुरी मारी। सचिन और सहवाग के बीच 336 रन की साझेदारी हुई।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ओपनिंग पार्टनर सचिन तेंदुलकर के साथ हुआ एक दिलचस्प वाकया शेयर किया। सचिन ने एक बार सहवाग से कहा था कि तुम्हें बैट मार दूंगा। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप की विनर टीम का हिस्सा रहे वीरेंद्र सहवाग ने एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में अपने बैटिंग स्टाइल, सचिन के साथ ओपनिंग पार्टनरशिप जैसे मुद्दों पर बातचीत की।
वीरेंद्र सहवाग ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2013 में खेला था। तब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा थे। सहवाग ने 104 टेस्ट में 8586 रन, 251 वनडे में 8273 रन टी-20 मैच में 394 रन बनाए हैं।
अब पढ़िए सचिन के साथ सहवाग का मजेदार किस्सा…
सहवाग ने कहा, “हम 2003 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेल रहे थे। मैंने साइमन कैटिच को कुछ छक्के मारे और 195 रन पर पहुंच गया। 200 रन तक पहुंचने के लिए मैंने उसे एक और सिक्स मारने की कोशिश की, लेकिन मैं आउट हो गया। इसके बाद हम पाकिस्तान गए। मुल्तान में 100 रन पहुंचने के लिए मैंने 6-7 सिक्स मारे। उसके बाद सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए आए। फिर सचिन बोले कि अब अगर तुमने सिक्स मारा तो मैं तुम्हें बैट मार दूंगा।
मैंने सचिन से पूछा कि ऐसा क्यों? सचिन ने मुझसे कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट हार गए, क्योंकि तुम छक्का मार रहे थे। इसके बाद मैंने 120 रन से 295 रन तक एक भी सिक्स नहीं मारा। 295 पर पहुंचने के बाद मैंने सचिन से कहा कि अब मैं सिक्स मारकर 300 रन पूरे करूंगा। तब सचिन ने मुझसे कहा कि तुम पागल हो क्या? इंडिया के लिए किसी ने आज तक ट्रिपल सेंचुरी नहीं मारी है। मैंने सचिन से कहा कि किसी ने 295 रन भी नहीं मारे हैं।
इसके बाद मैं आगे बढ़ा और सक्लेन मुश्ताक को सिक्स मारकर 300 रन पूरे किए। इसके बाद सचिन मुझसे ज्यादा खुश हुए।” वीरू ने बताया अपनी बल्लेबाजी का दिलचस्प गणित सहवाग ने कहा, “मैं टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता था। वहां मैं ज्यादा से ज्यादा रन बाउंड्री से बनाने की कोशिश करता था। यही माइंडसेट मेरा इंटरनेशनल क्रिकेट में रहता था। मैं यह कैल्कुलेट करता था कि 100 रन पूरा करने के लिए मुझे कितनी बाउंड्री चाहिए होंगी।
अगर मैं 90 रन पर खेल रहा हूं तो एक-एक रन लेकर शतक बनाने के लिए 10 गेंदें चाहिए होंगी। अपोजिशन के पास भी तब 10 गेंदें होंगी, मुझे रोकने के लिए। इसीलिए मैं बाउंड्री लगाता था और विपक्षी के पास मुझे शतक से रोकने के लिए सिर्फ 2 गेंदें होती थीं। रिस्क पर्सेंटेज तब 100 से घटकर 20 पर आ जाता था।”
वीरू मुल्तान में बने सुल्तान, जानिए इंट्रेस्टिंग फैक्ट
- 2004 में पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई। वे भारत की ओर से ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
- वीरेंद्र सहवाग ने 375 गेंदों पर 309 रन बनाए थे। इस पारी में सहवाग ने 39 चौके और 6 सिक्स लगाए थे।
- इसी पारी में सचिन तेंदुलकर ने भी 194 रन बनाए थे, लेकिन एक भी सिक्स नहीं मारा था। उन्होंने 21 चौके लगाए थे। दोनों के बीच 336 रन की साझेदारी हुई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.