जब हार्दिक ने नहीं मानी कप्तान की बात: 15वें ओवर में रोहित ने फुलर लैंथ का आइडिया दिया, चौका खाकर शॉर्ट गेंद करने लगे पंड्या
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- In The 15th Over, Rohit Gave The Idea Of Fuller Length, Pandya Started Bowling Short After Taking Fours.
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एडिलेड में हुए भारत-बांग्लादेश मैच रोमांच से भरपूर रहा। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में भारत ने अपना नर्व सिस्टम काबू रखा और बांग्लादेश को आखिरी बॉल पर 5 रन से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल की दहलीज के बिल्कुल करीब पहुंच गई। अब 6 नवंबर को हमारी टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी और उस मुकाबले को जीतकर सेमी का एंट्री पास हासिल कर लेगी।
बहरहाल, लौटते हैं भारत और बांग्लादेश के मैच की तरफ। मैच में वैसे तो कई रोमांच से भरपूर पल थे, लेकिन एक लम्हा ऐसा भी था जब बॉलर ने कप्तान की सलाह पर अमल से गुरेज किया। बारिश से प्रभावित मैच में 15 ओवर हार्दिक करने आए। मैच जिस स्टेज पर था, वहां उनकी एक गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती थी।
अब जानिए ये माजरा क्या था
14वां ओवर खत्म होने के बाद रोहित और हार्दिक बात कर रहे थे। इस दौरान रोहित ने हार्दिक को इशारों में फुलर और यॉर्कर लैंथ बॉलिंग करने को कहा। टीवी कमेंटेटर दीपदास गुप्ता ने भी कहा कि कप्तान चाहते हैं कि हार्दिक फुलर लैंथ करें। हार्दिक ने पहली बॉल फुलर ही की। इस पर चौका लग गया। इसके बाद हार्दिक ने इस ओवर में ऑफ स्टंप के बाहर 3 छोटी गेंदें फेंकी। इन पर रन नहीं बने। कुल मिलाकर यह ओवर टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा।
हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 28 रन देकर बांग्लादेश के 2 विकेट झटके।
अब याद कीजिए टीम इंडिया से पाकिस्तान का मुकाबला। उस मैच के बाद हार्दिक ने कहा था- अकसर कई बल्लेबाज मेरी शॉर्ट गेंदों को अंडर एस्टीमेट करते हैं, जबकि ये मेरी स्ट्रैंथ है। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने इसी ताकत का इस्तेमाल किया।
केएल राहुल की शानदार वापसी
ओपनर लोकेश राहुल इस वर्ल्ड के शुरुआती 3 मैच में फेल रहे थे। इन मुकाबलों में वे एक बार भी 10 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किए जाने की मांग हो रही थी। लेकिन, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनर पर भरोसा जताया। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ फॉर्म में लौटे और 32 गेंद पर 50 रन बना दिए। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए।
अब मैच के नतीजे का क्या असर होगा
- भारतीय टीम 4 मैचों में 3 जीत और एक हार के साथ 6 अंक लेकर ग्रुप-2 में पहले नंबर पर आ गई है। बांग्लादेश तीसरे और साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।
- इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत के लिए अब सेमीफाइनल में प्रवेश की राह काफी आसान हो गई है। इस मुकाबले के बाद बांग्लादेश का आखिरी मैच पाकिस्तान से है और भारत को जिम्बाब्वे से खेलना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.