जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम: CM गहलोत और BCCI अध्यक्ष गांगुली ने किया शिलान्यास, 280 करोड़ में होगा पहले फेज का निर्माण
जयपुर12 मिनट पहले
राजस्थान के खेल प्रेमियों का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। शनिवार को जयपुर दिल्ली बाईपास पर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह समेत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। पहले चरण में स्टेडियम निर्माण में कुल 280 करोड रुपए की लागत आएगी। जिसमें स्टेडियम के साथ ही प्रैक्टिस ग्राउंड के साथ ही हॉस्टल, स्पोर्ट्स क्लब और जिम भी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअली किया चौप क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि हम इस अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के प्रोजेक्ट का काम ढाई से तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है। जयपुर में भी 100 एकड़ की जमीन पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है। यह देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसमें 75 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता विकसित की जाएगी। स्टेडियम का निर्माण 2 फेज में कराया जाएगा। इस स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी के अलावा हॉस्टल, पार्किंग, स्पोट्र्स क्लब, होटल और जिम की आदि सुविधाएं होंगी, जो इंटरनेशनल लेवल की होगी।
RCA के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भूमि पूजन चुनिंदा पधाधिकारियों की मौजूदगी में हिन्दू रीति रिवाज से किया गया।
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम
अहमदाबाद में बना मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं, अब जयपुर में बनने वाला यह स्टेडियम देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। जहां 75 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
शिलान्यास समारोह में वैभव के साथ ही उनकी बेटी काश्विनी गहलोत, आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, कमेटी के चेयरमैन सलाहकार जीएस संधू, खेल परिषद के पूर्व चेयरमैन शिवचरण माली मौजूद रहे।
- जयपुर में करीब 100 एकड़ की जमीन पर बनाया जा रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम।
- 75 हजार दर्शक क्षमता का होगा स्टेडियम।
- पहले चरण में 45 हजार दर्शकों की क्षमता का होगा कंस्ट्रक्शन।
- पहले फेज के निर्माण में करीब 280 करोड़ रुपये की आएगी लागत।
- कुल 350 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम में होंगे निर्माण कार्य।
- दूसरे फेज में 30 हजार दर्शक क्षमता के कार्य को किया जाएगा पूरा।
- स्टेडियम के लिए BCCI RCA को देगा 100 करोड़ रुपये का अनुदान।
ऐसा बनेगा जयपुर में बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़ा स्टेडियम।
9 साल से अटका है जमीन का मामला
जयपुर में आरसीए को जमीन देने का मामला पिछले 9 साल से अटका पड़ा था। अशोक गहलोत जब साल 2008-13 में मुख्यमंत्री थे। तब यह जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। साल 2014 में जमीन का अलॉटमेंट भी हो गया था, लेकिन बाद में आरसीए में विवाद होने के बाद जमीन का अलॉटमेंट कैंसिल हो गया था। इसके बाद जब आरसीए में वैभव गहलोत अध्यक्ष बने तो वापस जमीन लेने की प्रोसेस शुरू हुई। इसके बाद RCA को डीएलसी रेट की 30 प्रतिशत कॉस्ट पर जमीन अलॉट हो गई।
पहले चरण में 280 करोड़ की लागत से होगा स्टेडियम का निर्माण।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.