जयपुर में राजस्थान और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज: चहल-सैमसन में जमकर की प्रैक्टिस, हैदराबाद के खिलाड़ियों ने नेट्स पर बड़े शॉट्स मारे
जयपुर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में आईपीएल का 52वां मैच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच जीत प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रहना चाहेगी। ऐसे में रोमांचक मैच देखने के लिए ना सिर्फ जयपुर बल्कि, पूरे राजस्थान से क्रिकेट लवर्स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचना शुरू हो गए हैं।
इससे पहले शनिवार को जयपुर पहुंचे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर राजस्थानी लोक कलाकारों ने स्वागत किया गया। इसके बाद खिलाड़ी एयरपोर्ट से 22 गोदाम स्थित होटल हिल्टन पहुंचे। जहां उनका राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। इस दौरान होटल में इंडियन और कॉन्टिनेंटल फूड के साथ प्लेयर्स को राजस्थानी व्यंजन भी परोसे गए।
मैच से पहले क्रिकेट लवर्स द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मोशन ग्राफिक बनाया गया है। जिसमें राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त उठाते राजस्थान और हैदराबाद टीम के कप्तान नजर आ रहे हैं।
शनिवार शाम को प्लेयर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की आरसीए एकेडमी में प्रैक्टिस करने पहुंचे। जहां नेट्स पर सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार ने प्रैक्टिस की। जबकि हेनरिक क्लासेन और मयंक अग्रवाल बड़े शॉर्ट्स मारने की कोशिश करते नजर आए।
SMS स्टेडियम पहुंचे सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर्स ने वार्म अप और रनिंग से प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत की।
राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। उनके साथ ही टीम के स्पिनर यूजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने भी जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान ने राजस्थान रॉयल्स के मेंटर कुमार संगकारा पिच का मुआयना किया।
जॉस बटलर मैच पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में रनिंग करते हुए नजर आए।
हालांकि राजस्थान के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में उनके फैंस स्टेडियम के बाहर घंटों इंतजार करते नजर आए। लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से स्टेडियम में इस बार प्रैक्टिस सेशन के दौरान दर्शकों को एंट्री नहीं मिल पाई।
राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन आज के मैच में टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान में उतरेंगे। इससे पहले जयपुर में हुए तीन मैच में से 2 में राजस्थान को हार मिली है। वहीं चेन्नई के खिलाफ राजस्थान की टीम ने जीत दर्ज की थी।
राजस्थान का पलड़ा भारी
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक कुल 17 बार आमने-सामने हुई है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 17 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हैदराबाद की बात करें। तो उन्होंने 17 में से सिर्फ 8 मुकाबले जीते हैं।
दोनों टीमों के प्वाइंट्स पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स यहां भी सनराइजर्स हैदराबाद पर हावी है। राजस्थान रॉयल्स ने 10 मुकाबलों में 5 जीत दर्ज कर 10 प्वाइंट्स अपने नाम कर लिए हैं। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंतिम स्थान पर है। उन्होंने 9 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं।
जयपुर में होने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सवाई मानसिंह स्टेडियम की फोटो पोस्ट करने का कि आज का दिन काफी बड़ा होने वाला है।
ग्राउंड रिपोर्ट
इस ग्राउंड पर अब तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन का है। जो काफी लो स्कोरिंग है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं। एक अतिरिक्त गेंदबाज भी उतार सकते हैं। इस ग्राउंड पर अब तक 55 फीसदी विकेट स्पिनर्स और 45 फीसदी विकेट पेसर्स ने लिए हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन जयपुर का मौसम गर्म रहने वाला है। जयपुर में रविवार का टेम्परेचर 38 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
राजस्थान रॉयल्स के यूज़वेंद्र चहल ने भी मैच पहले जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान शहर टीम प्लेयर्स के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।
सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक ने मैच से पहले नेट प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, उमरान मलिक।
राजस्थान रॉयल-सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान ट्रैफिक रूठ में हुए बदलाव का नक्शा।
मैच के दौरान ट्रैफिक में हुआ बदलाव
- आरयू गेट की तरफ से यूनिवर्सिटी मोड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डाइवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
- टोंक रोड पर वाहनों का दबाव होने पर ट्रैफिक काे गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा।
- जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा की और आने वाले वाहनों को जेडीए चौराहा से गांधी सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल डाइवर्ट किया जाएगा।
- अत्यधिक ट्रैफिक दबाव पर स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की ओर आने वालों को स्टेच्यू सर्किल से डाइवर्ट कर समानान्तर रूट से निकाला जाएगा।
- पंकज सिंघवी मार्ग पर यातायात डाइवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
- मैच के दौरान रोडवेज का आवागमन नारायण सिंह सर्किल, पृथ्वीराज टी. पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हाउस सर्किल से रहेगा।
- वीआईपी के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अन्दर ही साउथ ब्लॉक में की जाएगी। दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारी वाहनों की पार्किंग फुटबाल ग्राउंड में की जाएगी।
- पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध स्कूल कॉलेज ग्राउंड रामबाग के पास पार्क की जाएगी।
- स्टेडियम के उत्तर द्वार से एंट्री करने वाले की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, अम्बेडकर सर्किल के पास और पश्चिम द्वार वालों की पार्किंग अमरूदों के बाग ग्राउंड पर रहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.