- Hindi News
- Sports
- Cricket
- BCCI’s Medical Team Took The Decision After Seeing The Scan Report, Ganguly Said Hope Remains Intact
मुंबईएक मिनट पहले
तमाम अटकलबाजियों के बीच अब यह कन्फर्म हो गया है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। BCCI ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर बुमराह के बाहर हो जाने की सूचना दी है। बोर्ड की मेडिकल टीम ने स्कैन रिपोर्ट आने के बाद बुमराह के बाहर होने की पुष्टि की। यह फैसला चोट का मूल्यांकन करने और विशेषज्ञों की राय लेने बाद लिया गया।
वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जाएगी। बुमराह पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनको फिट होने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है।
गांगुली के बयान के अटकलबाजी बढ़ी
चार दिन पहले भी BCCI के एक अधिकारी ने भास्कर को बताया था कि बुमराह चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे। लेकिन, इसके बाद बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया कि बुमराह अभी बाहर नहीं हुए हैं और डिटेल्ड रिपोर्ट आने और विशेषज्ञों से सलाह के बाद ही उन पर कोई फैसला किया जाएगा। कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा था कि जब तक एक्सपर्ट से बात नहीं होती तब तक वे यह नहीं मानेंगे कि बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुई थी वापसी
जसप्रीत बुमराह पूरे एशिया कप से बाहर रहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उनकी वापसी हुई थी। यहां भी वो पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। दूसरे मैच में उन्हें मौका मिला और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया था। जिसके बाद खुद फिंच ने उनकी तारीफ की थी। इसके अगले मैच में वो थोड़े महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दे दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले के लिए बुमराह टीम के साथ तिरुवनंतपुरम भी गए थे। लेकिन, टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि बुमराह फिट नहीं हैं। बाद में खबर आई कि वे पीठ में स्ट्रेस फैक्चर की वजह से वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं।
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.